डायवर्सन कार्य के कारण बांध का पानी खेतों तक सप्लाई करने में हो रही लेट लतीफी
(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर+(सरगुजा ) – राष्ट्रीय राजमार्ग 130 मे कुंवरपुर जलाशय के समीप हो रहे डायवर्सन कार्य के वज़ह से बांध का पानी खेतों तक पहुंचाने में हो रहे लेट लतीफी से किसानों को उकताहट होने लगी है दरअसल खेती का सीजन बिल्कुल सिर पर है और किसान वर्ग धान थरहा करने तथा बोआई करने उत्सुक हैं। बिलासपुर अम्बिकापुर मुख्य मार्ग पर कुंवरपुर जलाशय के मुख्य नहर का क्रासिंग पुल बना हुआ है जहां सड़क में डायवर्सन कार्य होने कारण पुल का निर्माण नये सीरे से किया जाना है जहां राष्ट्रीय राजमार्ग ठेका कम्पनी द्वारा काम कराया जा रहा है परन्तु धीमी गति से हो रहे कार्य के वज़ह से बांध का पानी के खेत तक नहीं पहुंच पा रहा है पानी के अभाव में कृषि कार्य प्रभावित होने लगा है। लखनपुर कुंवरपुर सहित आसपास नहर एरिया के किसानों का कहना है यदि पूर्व में पुल का कार्य कराया गया होता तो किसानों को यह दिन नहीं देखना पड़ता।
दरअसल मुख्य मार्ग में कुंवरपुर बांध के समीप येन मोड़ पर बांध से निकलने वाली नहर का क्रासिंग पुल बना हुआ है सड़क का फैलाव होने से नहर क्रासिंग पुल को तोडना पड़ा है।काम जारी है। गनीमत की आसमानी बादलों के बरसने से किसानों को राहत मिली है। धान थरहा करने तथा बोआई करने जुट गए हैं। यदि आसमान से बरसा नहीं होता तो निश्चित रूप से बांध के पानी के भरोसे धान नर्सरी करने में लेट लतीफी होती। इसका मुख्य कारण क्रासिंग पुल का नहीं बनना। फिलहाल बारिश होने से किसानों को कृषि कार्य आरंभ करने में सहुलियत हुई है। डायवर्सन वाले निर्माणाधीन सड़क के किनारे किये गये मिट्टी फिलिग से 26 जून सोमवार को रायपुर के ओर से आ रहे एक लोड ट्रक के अगला चक्का मिट्टी में धंस जाने से ट्रक वाहन चालक हेल्पर को घंटों काफी परेशानी उठानी पड़ी। किसी तरह भारी मशक्कत के बाद ट्रक को बाहर निकाला जा सका। किसी अप्रिय घटना होने की खबर नहीं रही।