बिलासपुर
पहली ही बारिश से शहरों में जलभराव तो गांवों में किसान प्रार्थना कर रहे…बरखा रानी जरा और बरसों…
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। बिलासपुर में लगातार तीन दिनों से हो रही मानसूनी वर्षा के कारण जहां कई इलाको मैं जलभराव की सूचना मिल रही है। वही गांव के किसान अभी और जमकर बरसात की कामना कर रहे हैं। उनका कहना है कि अभी तो धरती का सीना ठंडा नहीं हुआ है।
हालांकि कहीं कहीं खेतों की जुताई का काम शुरू हो चुका है। लेकिन धान की बोनी और रोपाई के लिए अभी कम से कम 10 दिनों का वक्त है। ग्रामीण पहेली मानसूनी बारिश में अपने खप्पर वाले छत से पानी के चुहने को रोकने की मरम्मत में लगे हुए हैं। वही नांगल बाखर कोपर, और ट्रेक्टर का जुगाड़ शुरू हो चुका है। किसानों का मानना है कि अभी 2 दिन कम से कम रगड़कर झमाझम बारिश हो जाए तो खेती का काम भदरा जाएगा।