ITBP को मिली अमरनाथ सुरक्षा की कमान, कोने-कोने पर रखी जाएगी पैनी नजर
(शशि कोन्हेर).: अमरनाथ घूमने का प्लान बनाने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। बता दें 2 जुलाई से अमरनाथ की यात्रआ शुरू होने जा रही है। सुरक्षा की दृष्टि से अमरनाथ श्राइन बोर्ड द्वारा जम्मू में यात्रा के पंजीयन को आधार कार्ड से लिंक किया जाएगा। इसके बाद ही यात्रियों को आईडी और आरएफ कार्ड जारी होंगे। यात्रियों को अपने साथ पंजीयन कार्ड के अलावा ओरिजिनल आधार कार्ड भी साथ ले जाना होगा।
अमरनाथ यात्रा इस वर्ष पहली जुलाई से शुरू होकर 31 अगस्त तक चलेगी। गृह मंत्रालय में होने वाली उच्च स्तरीय इस बैठक में सुरक्षा बलों की तैनाती पर भी चर्चा होगी। इस वर्ष एक बड़ा बदलाव यह किया गया है कि यात्रा मार्ग के करीब आधा दर्जन जगहों और अमरनाथ गुफा के पास सीआरपीएफ की तैनाती नहीं की जाएगी।
इन स्थानों पर आईटीबीपी तथा बीएसएफ जवानों की तैनाती होगी। 3888 मीटर की ऊंचाई पर स्थित अमरनाथ गुफा की सुरक्षा की जिम्मेदारी पारंपरिक रूप से सीआरपीएफ के पास ही रहती थी। इस बार यह जिम्मेदारी इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस को दी गई है।
सीआरपीएफ को निचले इलाकों की सुरक्षा का जिम्मा दिया गया है। ज्ञात हो कि उप राज्यपाल मनोज सिन्हा तथा डीजीपी दिलबाग सिंह ने अलग-अलग बैठकें कर अमरनाथ यात्रा की तैयारियों तथा सुरक्षा स्थिति की समीक्षा की।