29 तारीख को मनाया जाएगा ईद उल अजहा का त्यौहार, सुबह 8:00 बजे गौरेला के मदीना मस्जिद में अदा की जाएगी ईद उल अजहा की नमाज, प्रशासन ने ली शांति समिति की बैठक
(सुहैल आलम) : जीपीएम – पूरे देश सहित गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में 29 तारीख को पड़ने वाले ईद उल अजहा की नमाज सुबह 8:00 बजे गौरेला के मदीना मस्जिद में अदा की जाएगी और जिले के विभिन्न मस्जिदों में कुछ समय के अंतराल में नमाजे अदा की जाएंगी जिसमे गौरेला जामा मस्जिद में सुबह 8 बजे , सेमरा मस्जिद में सुबह 7:45 , मदीना मस्जिद गौरेला और रब मस्जिद दीपू पारा में सुबह 8 बजे , हुसैनी मस्जिद टीकर में 8:15 को वही पेंड्रा जामा मस्जिद में सुबह 7 :00 और 8:30 बजे , मदरसा गरीब नवाज पेंड्रा में सुबह 7 और 8 बजे अदा की जाएगी जिसको लेकर प्रशासन ने पुलिस कंट्रोल रूम गौरेला में शांति समिति की बैठक बुलाई ,बैठक में समाज के प्रमुख एवं एसडीएम पुस्पेंद्र शर्मा , एसडीओपी अशोक वाडेगांवकर थाना प्रभारी धर्म नारायण तिवारी, सब इंस्पेक्टर योगेश अग्रवाल , नायब तहसीलदार सोनू अग्रवाल अधिकारी मौजूद थे ,शांति समिति की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 29 तारीख को पड़ने वाले त्योहार ईद उल अजहा को शांतिपूर्वक मनाने के लिए प्रशासन ने लोगों से आपसी भाईचारा की अपील की बैठक में मौजूद नगर पंचायत पेंड्रा अध्यक्ष राकेश जालान ने सभी को ईद उल अजहा की मुबारकबाद देते हुए जिले में शांतिपूर्वक त्यौहार मनाने की अपील की । इस मौके पर मुकेश दुबे, सादिक खान , गुलाम गौस , अहफाज नियाजी , अख्तर अली, अमोल पाठक, बाबुल रोहणी,निलेश साहू सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।