टीएस सिंहदेव के बाद अब राजस्थान में सचिन पायलट को साधने की तैयारी में कांग्रेस
(शशि कोन्हेर) : राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट को मुख्य धारा में लाने की कवायद तेज हो गई है। ऐसा माना जा रहा है कि टीएस सिंहदेव की तरह पायलट को भी कांग्रेस आलाकमान ने बड़ा पद देने की तैयारी कर ली है। सीएम गहलोत और पायलट के बीच चुनावों से पहले खींचतान मिटाने के फॉर्मूला पर काम तकरीबन पूरा हो चुका है। सियासी जानकारों का कहना है कि कांग्रेस आलाकमान ने यह मान लिया है कि पायलट के बिना विधानसभा चुनाव जीतना मुश्किल हो जाएगा। ऐसे में पायलट की नाराजगी दूर करना ही बेहतर होगा। हालांकि, पायलट समर्धक मुख्यमंत्री पद की दावेदारी कर रहे हैं, लेकिन सीएम गहलोत मुख्यमंत्री छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं। ऐसे में कांग्रेस आलाकमान सचिन पायलट के सियासी पुनर्वास के लिए तीन विकल्पों पर काम कर रहा है।
कांग्रेस पार्टी से जुड़े सूत्रों के अनुसार, पिछले दिनों दिल्ली में मल्लिकार्जुन खड़गे के दिल्ली स्थित आवास पर हुई बैठक में सुलह का फार्मूला तैयार किया गया था। बता दें कि बैठक के बाद से ही सचिन पायलट ने चुप्पी साध रखी है। हालांकि, राजेश पायलट की पुण्यतिथि पर जरूर पायलट ने इशारों में सीएम गहलोत को निशाने पर लिया था। सियासी जानकार सचिन पायलट की चुप्पी को अलग-अलग सियासी मायने निकाल रहे हैं।
सूत्रों का कहना है कि उन्हें सीडब्ल्यूसी मेंबर और चुनाव कैंपेन कमेटी का प्रमुख बनाया जा सकता है। चर्चा यह भी है कि चुनाव से ठीक पहले पायलट समर्थक को बड़ा पद दिया जा सकता है, ताकि पायलट खेमे को खुश किया जा सके। हालांकि, सीडब्ल्यूसी मेंबर के लिए पायलट पहले भी इनकार कर चुके हैं। सचिन पायलट राजस्थान से बाहर नहीं जाना चाहते हैं। ऐसे में संभावना यह है कि सचिन पायलट को चुनाव कैंपेन कमेटी का प्रमुख बनाया जा सकता है।