छत्तीसगढ़

इस बार पहले से ज्यादा सीटें लेकर सरकार बनाएंगे-कुमारी शैलजा

(शशि  कोन्हेर) : बिलासपुर :  कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा का कहना है पीछले विधानसभा चुनाव में हमारी पार्टी ने जनता से जो वादा किया था मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उससे कही ज्यादा काम किया है। हमारी पार्टी जुमलेबाजी नही करती। यही कारण है कि हम पिछली बार से ज्यादा सीट जीतकर सरकार बनाएंगे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका में इवेंट कर रहे थे। जबकि दो करोड़ लोगों को प्रतिवर्ष रोजगार देने का वादा करने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कितनों को रोजगार दिया उन्हें बताना चाहिए।


पार्टी के बूथ चलो अभियान में शामिल होने पहुंची ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए शैलजा ने एक सवाल के जवाब में प्रदेश प्रभारी ने कहा कि हम जुमलेबाजी नहीं करते और ना ही झूठ की राजनीति करते हैं। हमारी पार्टी ने पिछले विधानसभा में जो भी वादा किया उसे पूरा निभाया है। प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल ने वादे से कहीं ज्यादा काम किया है। यद्यपि हम आंकड़ों पर ध्यान नहीं देते। आंकड़े मीडिया का खेल है, लेकिन इतना निश्चित है कि हम अपने काम के आधार पर दोबारा सरकार बनाने जा रहे हैं। जब उनसे पूछा गया कि क्या टीएस सिंह देव को डैमेज कंट्रोल के लिए डिप्टी सीएम बनाया गया है ? तो शैलजा ने कहा कि ऐसा बिल्कुल नहीं है। जब डैमेज हुआ ही नहीं तो कंट्रोल का सवाल ही नहीं उठता।

टीएस सिंह देव पार्टी के वरिष्ठ नेता है, मंत्रिमंडल के हिस्सा भी है। उनका हमेशा से सहयोग रहा है। उनका एक स्टेटस रहा है और आज भी है। पार्टी निर्देश पर जिसको जब जिम्मेदारी देनी होती है किया जाता है। प्रभारियों को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने एक सूची तैयार किया। और प्रदेश प्रभारी शैलजा ने निरस्त कर दिया। बावजूद इसके मोहन मरकाम ने अपनी ही सूची को फाइनल किया। तकरार के पीछे की सच्चाई क्या है। कुमारी शैलजा ने सवाल को टालते हुए कहा कि हमारे बीच में मोहन मरकाम भी है, अच्छा होगा कि वही जवाब दें तब मोहन मरकाम ने कहा कि हाईकमान का जो भी आदेश होता है, प्रदेश कांग्रेस संगठन उसी के अनुसार काम करता है। हाईकमान ने जैसा कहा पीसीसी ने वैसा ही किया।

प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल में जो बदलाव हुआ है क्या एआईसीसी ने मुख्यमंत्री के पावर में कटौती किया है। शैलजा ने इस बात को एक सिरे से नकारते हुए कहा कि ऐसा कुछ भी नहीं होता है। मंत्री है सभी लोग एक दूसरे के सहयोगी है सहयोग से ही काम करते हैं।


अरुण साहू प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि पीएस को 120 दिन का डिप्टी सीएम बनाया गया है। जबकि कांग्रेस सरकार की चला चली का बेला आ गया है। सवाल पर शैलजा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी जमीन पर काम करती है। प्रदेश की जनता काम को देख भी रही है। 5 साल में हमारी सरकार ने जो किया है 15 साल में उतना भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने भी नहीं किया। काम के दम पर ही आज चारों तरफ चर्चा है कि हमारी ही सरकार बनेगी। रही बात अरुण साहू के बयान की तो विपक्ष दूसरे पर कटाक्ष करता रहता है।


क्या चाट पकौड़ा भी रोजगार है
क्या चार्ट पकौड़ा को रोजगार के रूप में लेते हैं। प्रधानमंत्री ने ऐसा ही कहा है। बिल्कुल यदि प्रधानमंत्री कहते हैं कि चाय पकौड़ा तलना रोजगार है। तो डिग्री धारियों को यह भी पता होना चाहिए कि प्रधानमंत्री ने कहा है कि गंदे नालियों से गैस सिलेंडर भरा जा सकता है। लेकिन जिन्होंने कहा है कि हम हर साल दो करोड़ रोजगार देंगे यह जवाब उन्हें देना चाहिए। फिर यह कहा जाए कि आप चाट पकोड़ा बनाइए तो सवाल उठता है कि कहां की शिक्षा काहे की शिक्षा। क्या शैलजा भी यही मानती है की चार्ट पकौड़ा रोजगार है। प्रदेश प्रभारी ने कहा कि मेरे मांगने से क्या होता है आप खुद ही पता लगाएं कि कितने लोगों को चाय पकौड़ा से रोजगार मिला है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button