टी एस सिंहदेव ने कहा… पिछले चुनाव में जय-वीरू की जोड़ी ने किया था कमाल..इस बार कका- बबा..
(शशि कोन्हेर) : छत्तीसगढ़ में अपने मंद मुस्कान के साथ सियासी बयानबाजी में अव्वल रहने वाले प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव उप मुख्यमंत्री बनने के बाद देर रात सरगुजा पहुंचे।
इस दौरान अंबिकापुर के राजीव भवन में कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजियों के साथ उनका भव्य स्वागत किया।आगामी चुनाव के लिए उन्होंने पुरे कांग्रेस परिवार को एकजुट होने की नसीहत दी इसके साथ ही सरकार के पास बचे समय का सदुपयोग जनता के हित में करने का निर्देश भी दिया।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि मुझे 90 विधानसभा क्षेत्र में काम करने के लिए जवाबदारी सौंपी गई है साथ ही प्रदेश में एक साथ काम कर सकें. जिस तरह से पिछले चुनाव में एकजुट कर हमने काम किया था और कहा कि कांग्रेस पार्टी में गाहे-बगाहे इस बात की चर्चाएं थी की तालमेल नहीं होने और खटपट की स्थितियां आए दिन देखने को मिलती थी। यह सारी परिस्थितियों को दूर करने के लिए आलाकमान ने डिप्टी सीएम की जवाबदारी दी है।
टीएस सिंह देव में कहा की छत्तीसगढ़ में 2018 से पहले जय और वीरू की जोड़ी ने प्रदेश में खूब सुर्खियां बटोरी और सरकार बनाने में भी अहम भूमिका भी निभाई तो इधर अब डिप्टी सीएम बनने के बाद काका-बाबा की जोड़ी ने एक बार फिर एक साथ होकर चुनाव लड़ने की हवा दे दी है।