देश

सरकार का आम जनता को बड़ा तोहफा, स्मॉल सेविंग स्कीम पर बढ़ाई ब्याज दरें

(शशि कोन्हेर) : सरकार ने इस बार पीपीएफ, एनएससी, केसीसी, सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम और सुकन्या समृद्धि योजना की दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार एक साल की अवधि के लिए जमा पर 6.8%  की जगह अब 6.9% ब्याज मिलेगा।

केंद्र सरकार ने छोटी बचत योजनाओं में निवेश करने वालों के लिए बड़ा एलान किया है। जुलाई से सितंबर तिमाही के लिए छोटी  बचत योजनाओं की ब्याज दरों में 0.10 प्रतिशत से 0.30 प्रतिशत तक का इजाफा किया है। सरकार की ओर से स्माल सेविंग्स स्कीम की ब्याज दरों में 10 से 30 बेसिस प्वाइंट की बढ़ोतरी की गई है।

इन योजनाओं में किया गया बदलाव
केंद्र सरकार ने इस बार पीपीएफ, एनएससी, केसीसी, सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम और सुकन्या समृद्धि योजना की दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। सरकार की ओर से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार एक साल की अवधि के लिए जमा पर 6.8%  की जगह अब 6.9% ब्याज मिलेगा। वहीं पांच वर्षों की जमा पर ब्याज दरों को 6.2% से बढ़ाकर 6.5% कर दिया गया है।

इस बीच वाणिजय एवं उद्योग मंत्रालय ने भी खुशखबरी दी है और कहा है कि आठ कोर उद्योगों (आईसीआई) का संयुक्त सूचकांक जून 2023 में मई 2023 की तुलना में अस्थायी रूप से 4.3 प्रतिशत बढ़ा है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button