बिलासपुर

महादेव अन्ना रेड्डी एवं ऑनलाइन सट्टा पर बिलासपुर पुलिस की कार्यवाही, 4 आरोपी गिरफ्तार, 10 लाख रुपये बरामद

(इरशाद अली संपादक लोकस्वर टीवी के साथ प्रदीप भोई) : बिलासपुर – बिलासपुर पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को एक बड़े मामले का खुलासा किया। महादेव अन्ना रेड्डी एवं ऑनलाइन सट्टा पर कार्यवाही करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे ₹10 लाख रुपए नगद बरामद किया गया है। धारा 420,34, और धारा 07 जुआ एक्ट के तहत सभी पर कार्रवाई की गई है।

बिलासा गुड़ी में पत्रकारों से चर्चा करते हुए बिलासपुर पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने एक बड़े मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि थाना तारबाहर में पंजीबद्ध अपराध धारा 420 चौतीस और धारा 07 जुआ एक्ट के मामले में पुलिस ने जांच में पाया कि फर्जी बैंक खाता खुलवा कर 50 करोड़ से अधिक की रकम का ट्रांजैक्शन किया गया था। जब विवेचना आगे बढ़ी तो बैंक खातों का प्रयोग ऑनलाइन सट्टा महादेव बुक,अन्नारेड्डी में ऑनलाइन सट्टा खेलने के लिए रकम लेन-देन में इस्तेमाल किया जाना पाया गया।

फर्जी बैंक खाता खोलने के लिए सार्थक और क्षितिज कॉलेज में पढ़ने वाले अपने जान पहचान वाले लोगों को शेयर ट्रेडिंग का कारण बताकर फर्जी बैंक खाता खुलवाते थे जिसका उपयोग रकम ट्रांजैक्शन में किया जाता था। एस पी ने बताया कि इस मामले में बेंगलुरू निवासी रजत जैन,सरकंडा निवासी क्षितिज भारद्वाज, सिविल लाइन निवासी बॉबी जाधव और सरकंडा निवासी कार्तिक विश्वकर्मा को गिरफ्तार किया गया है। इनके पास से ₹10 लाख रुपए नगद, 30 नग मोबाइल फोन, 10 नग लैपटॉप, 10 नग एटीएम कार्ड और 12 करोड़ 30 लाख रुपए बैंक अकाउंट में सीज किए गए हैं।

बैंक खाता खोलने में यस बैंक एक्सिस बैंक आईसीआईसीआई एचडीएफसी आईएफएससी के कर्मचारियों की भूमिका पाई गई है। पुलिस ने बताया कि बैंक खाता में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है वह मोबाइल धारकों का नहीं है। ऑनलाइन बैंकिंग और यूपीआई ट्रांजैक्शन में ऑनलाइन सट्टा खेलाने वालों को पैसा लेन देन करने में दिक्कत नहीं होती थी। मोबाइल सिम बेचने वाले दुकानदार भी इसमें शामिल हैं। वह भी कलाकारी कर फर्जी तरीके से सिम कार्ड चालू कर दिया करते थे और उन्हें महंगे दाम में बेच कर पैसा कमाते थे। इस कार्यवाही में नगर पुलिस अधीक्षक बिलासपुर, एसीसीयू निरीक्षक धर्मेंद्र वैष्णव, तारबाहर थाना प्रभारी मनोज नायक सहित थाना स्टाफ मौजूद रहा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button