छत्तीसगढ़

गणेश नगर वार्ड नं. 46 अन्नपूर्णा कॉलोनी समुदायिक भवन प्रथम तल का अधूरा निर्माण कार्य प्रारंभ!!

(शशि कोन्हेर) : गणेश नगर वार्ड नं. 46 अन्नपूर्णा कॉलोनी समुदायिक भवन प्रथम तल का अधूरा निर्माण कार्य विगत 12 से 13 वर्षो से अधूरा था भवन निर्माण अधूरा होने का मुख्य कारण छत के ऊपर से 11के बी तार गया हुआ था जिससे वार्ड पार्षद श्री इब्राहिम खान अब्दुल के अथक प्रयास से शासन प्रशासन के द्वारा स्थानांतरित कराया किया।

जिसके पश्चात निर्माण कार्य की पुनः शुरुवात हुई। और आज छत ढलाई का कार्य किया गया। अन्नापूर्णा कॉलोनी का यह सामुदायिक भवन एक मात्र ऐसा भवन है। जहां मध्यम परिवारों के बड़े से बड़े कार्यक्रम होते थे।

लेकिन जगह छोटी होने के कारण समस्या होती थी। परंतु अब प्रथम तल का निर्माण कार्य पूर्ण होने से पूर्णतया भवन सुसज्जित होकर आम जनों की जरूरतों को पूर्ण करेगा। इस निर्माण कार्य से कॉलोनी वासियों में खुशी की लहर देखने को मिली। साथ-साथ वार्ड के सम्मानित वरिष्ठ जन एवं बड़े बुजुर्ग छोटो के द्वारा आगे आकर श्रमदान के रूप में रेत गिट्टी सीमेंट को अपने हाथों पर लेकर छत ढलाई के साक्षी बने। अन्नपूर्णा कॉलोनी सामुदायिक भवन वार्ड के लिए एक बड़ी सौगात है।

मोहन राव, प्रेम लाल चौहान, जी वी राव, बी रमेश, नरसिंह मूर्ति, वाई आर राव, आर के मुखर्जी, एन सांजिब, बी एस प्रसाद, बरुण दास, जगन पटनायक, करीम खान, सलीम खान, बुज्जी राव, कृष्णा कांत जायसवाल, नीलम शर्मा, मनोरमा , अन्नू, राजा व्यास, राज बंजारे, मोहम्मद अयूब, जोगेंद्र गोयल, सै. इमरान, मनीष पाल, नवीन कुमार, आर्यन मुखर्जी, देवेंद्र लहरे, नूतन तिवारी एवम वार्ड के सम्मानित गणमान्य नागरिक इस दौरान मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button