देश

देश के किसी भी कोने में स्पीड पोस्ट से मंगाए बाबा विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद

(शशि कोन्हेर) : काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उद्घाटन किया था. इसके बाद से यहां बड़ी तादाद में श्रद्धालुओं आना शुरू हुआ. अब श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर ट्रस्ट और डाक विभाग के बीच एक एग्रीमेंट हुआ है. जिसके जरिए श्रद्धालु स्पीड पोस्ट के जरिए काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद घर बैठे मंगा सकेंगे.

देश के किसी भी हिस्से में भोले बाबा का प्रसाद मंगवाने के लिए आपको अपने नजदीकी डाकघर जाना होगा. जहां से ₹251 का इलेक्ट्रॉनिक मनीआर्डर प्रवर अधीक्षक डाकघर, वाराणसी (पूर्वी) मंडल- 221001′ के नाम भेजना होगा. इसके बाद स्पीड पोस्ट के जरिए बाबा काशी विश्वनाथ का प्रसाद भेज दिया जाएगा. अगर आप बाबा की नगरी में ही हैं तो वाराणसी सिटी डाकघर के काउंटर से भी महज ₹201 जमा कर प्रसाद पा सकते हैं.

अयोध्या मंडल के प्रवर अधीक्षक पीके सिंह का कहना है कि इस योजना का मक्सद सुरक्षा है. क्योंकि सावन के मौके पर भक्तों की भीड़ बढ़ जाती है. काशी विश्वनाथ मंदिर का प्रसाद ई-मनीऑर्डर प्राप्त होते ही डाक विभाग द्वारा तत्काल दिए गए पते पर स्पीड पोस्ट द्वारा प्रसाद भेज दिया जाएगा.

यह प्रसाद डिब्बा बंद प्रसाद टेंपर प्रूफ इनवेलप में होगा, जिसके ऊपर वाराणसी के घाट पर जारी डाक टिकट की लगा होगा. इससे प्रसाद को लेकर किसी भी तरह की छेड़छाड़ नहीं की जा सकती है. इसके अलावा इसे मात्र 201 रुपये में वाराणसी सिटी डाकघर के काउंटर से भी लिया जा सकता है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button