जब तक नियमितीकरण नहीं होगा तब तक संघर्ष करेंगे स्वास्थ्य और संविदा कर्मचारी
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। बिलासपुर सहित पूरे प्रदेश में नियमितीकरण को लेकर आंदोलन कर रहे स्वास्थ्य और संविदा कर्मचारी अपनी मांग मांग पर अडिग हैं। नियमितीकरण की केवल 1 सूत्रीय मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं सुविधा और स्वास्थ्य कर्मचारियों का कहना है कि सरकार में आने के पहले कांग्रेस के नेताओं ने हाथ में गंगाजल लेकर कसम खाई थी कि स्वास्थ्य और संविदा कर्मचारियों का नियमितीकरण करेंगे। आंदोलनरत कर्मचारी सरकार को किसी की याद दिला कर नियमितीकरण की लड़ाई लड़ रहे हैं।
श्री श्याम मोहन दुबे ने इस बाबत बताया कि प्रदेश में स्वास्थ्य और संविदा कर्मचारियों की संख्या लगभग 45000 है जो नियमितीकरण की इस मांग के लिए आंदोलन करने पर मजबूर हुए हैं। उन्होंने उम्मीद जताई है कि सरकार उदारता पूर्वक विचार कर नियमितीकरण की उनकी एक सूत्रीय मांग को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्णय करे।