वहां रोज हो रही है सैकड़ों ट्रैक्टर रेत की चोरी…कहां है खनिज विभाग के ताहुतदार अफसर.. कौन ले रहा है प्रति ट्रैक्टर 300 रुपए
(भूपेंद्र सिंह राठौर) : शहर से कुछ किलोमीटर दूरी पर घुटकू गाँव मे अरपा नदी में अवैध रूप से रेत उत्खनन हो रहा है। रेत चोर ट्रैक्टर से दिन-रात रेत निकाल रहे हैं। दूसरी ओर खनिज विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को इसके बारे में भनक तक नहीं है। इसके चलते रेत चोरों के हौसले बुलंद हैं।
शहर से लगे कोनी, लोखंडी, तुरकाडीह, लोफंदी, निरतू और घुटकू समेत अन्य जगहों पर अवैध रेत घाट बना लिए गए हैं। जबकि बरसात में सभी रेत घाट बन्द कर दिए जाते है। लेकिन घुटकू में तो दिन दहाड़े 4 दर्जनों से अधिक टैक्टर नदी में लगे हुए है,दरअसल इन दिनों नदी में पानी कम है और माफिया अरपा से रेत चोरी कर रहा है। खनिज विभाग ने यहां केवल दिखावे की छापेमारी बस करता है। इसके चलते रेत चोरी करने वालों के हौसले बुलंद हैं।
24 घंटे अंधाधुंध खोदाई में जुट गए हैं। 15 जून से लेकर 15 अक्टूबर तक नदी से रेत निकालने पर प्रतिबंध रहता है। इस दौरान नदी से रेत का उत्खनन नहीं किया जा सकता, लेकिन बिलासपुर जिले में यह नियम कागजों तक ही सीमित है। बकायदा घुटकू घाट में प्रति ट्रैक्टर 300 रुपये की वसूली भी की जा रही है। जब लोकस्वर की टीम मौके पर पहुँची तो पैसा वसूल कर रहे युवक ने बताया कि ग्राम पंचायत के प्रतिनिधियों के द्वारा ही यहां अवैध खनन कराया जा रहा है।
रसूखदारों की वजह से खनिज विभाग के अधिकारी दबाव में रहते हैं। इसके चलते कभी बड़ी कार्रवाई नहीं करते। रसूखदार विभाग के अफसरों से मिलिभगत कर ही रेत खनन करते हैं। प्रतिदिन रेत का अवैध उत्खनन और अधिक होने लगा है। जबकि घुटकू रेत घाट स्वीकृत नहीं हैं। लेकिन वहां प्रतिदिन 24 घंटे रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है। यहां रोज सुबह रेत माफिया ट्रैक्टर लेकर पहुंच जाते हैं और रेत लेकर औने पौने दामों में बाजारों में खपा रहे है।लेकिन खनिज विभाग के अधिकारियों के कानों में जु तक नही रेग रहा है।