अम्बिकापुर

कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में मनाया गया प्रवेशोत्सव


(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर+(सरगुजा) : जंप क्षेत्र के रजपुरी कला लखनपुर स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला मिशन समन्वयक रवि शंकर तिवारी विशिष्ट अतिथि के रूप में बालिका शिक्षा प्रभारी करुणेश शर्मा एपीसी तथा संकुल समन्वयक अंजनी मिश्रा रहे। इस मौके पर शाला समिति के अध्यक्ष तथा छात्राओं के अभिभावक भी उपस्थित रहे। शाला प्रवेश उत्सव का शुभारंभ मां सरस्वती के छाया चित्र में फूल माला अर्पित कर किया गया। कार्यक्रम में नव प्रवेशी बच्चों ने अपने चेहरे पर मुखौटे लगाकर अपने इस विशेष दिन को खास बनाने के लिए सबके सामने प्रस्तुत हुए। अधीक्षिका श्रीमती अनुराधा सिंह तथा अन्य शिक्षकों द्वारा अतिथियों का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया। अतिथियों द्वारा बच्चों के माथे पर तिलक लगाकर, मीठा खिला कर उन्हें स्कूल बैग,पुस्तक, कॉपी, गणवेश आदि का वितरण किया जाकर शाला प्रवेश कराये जाने का रस्म अदा किया गया।

इस शुभ अवसर पर विगत वर्ष विशेष उपलब्धि वाले बच्चों को पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया। इसी के साथ कक्षा दसवीं में कुमारी सावित्री सिंह द्वारा 89% परसेंट लाकर अपने विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त करने पर बेस्ट स्टूडेंट के अवार्ड से भी नवाजा गया ।अभिभावकों के लिए रखे प्रतियोगिता में प्रतिभागी अभिभावकों को पुरस्कृत किया गया। छात्रावास के छात्राओं द्वारा मनमोहक सामूहिक गान एवं नृत्य की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों ने बच्चों को विद्यालय में मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं से अवगत कराते हुए जीवन में निरंतर आगे बढ़ने हेतु प्रेरित किया गया। कार्यक्रम का समापन अधीक्षिका श्रीमती अनुराधा सिंह द्वारा धन्यवाद ज्ञापित करते हुए विद्यालय के संदर्भ में प्रतिवेदन प्रस्तुत कर किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षिका श्रीमती दीप्ति वर्मा, श्रीमती छवि लता महापात्र, श्रीमती मेरी ममता लकड़ा एवं श्रीमती रूपा चक्रधारी भी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button