जिले में थाने से महज 100 मीटर दूर स्थित गोल्डी मोटर्स के मुख्यमार्ग स्थित दुकान का शटर का ताला तोड़कर सोनालिका ट्रैक्टर ले गए चोर
(उज्ववल तिवारी) : पेंड्रा। जिले के गौरेला में चोरो के हौसले बुलंद है चोरो को पुलिस का डर बिल्कुल भी नही है ताजा मामला सामने आया है गौरेला थाने से महज 100 मीटर दूर स्थित गोल्डी मोटर्स के मुख्यमार्ग स्थित दुकान का शटर का ताला तोड़कर सोनालिका ट्रैक्टर ले गए। जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर नंबर सीजी 29 एडी 7522 को पार कर दिए पीड़ित दुकान संचालक के रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
वही चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले चोरो के द्वारा ट्रैक्टर को लेकर मुख्यमार्ग होते हुए मध्यप्रदेश के अनूपपुर की ओर जाने के कुछ साक्ष्य मिले है सीसीटीवी फुटेज में भी चोरी का ट्रैक्टर ले जाते दिखाई दिया है।।तो थाने के पास हुए दुकान का शटर का ताला तोड़कर चोरी से पुलिस पेट्रोलिंग की भी पोल खोल कर रख दी है। दरअसल बीती रात गौरेला के पुलिस कंट्रोल रूम और गौरेला थाने से महज 100 मीटर दूर स्थित मुख्य मार्ग पर स्थित गोल्डी मोटर्स में अज्ञात चोरों ने शटर का ताला तोड़कर दुकान के अंदर खड़ी नीले रंग के सोनालिका ट्रैक्टर को चोरी कर ले गए।
प्रार्थी राहेल आलम “गोल्डी” की रिपोर्ट पर पुलिस मौका मुआयना कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जहां यह चोरी की घटना हुई है, वहां से चंद फासले पर ही जिला पुलिस कंट्रोल रूम और गौरेला थाना स्थित है। जो पुलिस की रात गश्त एवं उसकी सक्रियता पर सवाल खड़े कर रहे हैं। वहीं चोर अपने बुलंद हौसले को बता रहे हैं कि उन्हें फिलहाल पुलिस का खौफ नहीं है।चोरी गए सोनालिका ट्रैक्टर का नंबर सीजी 29 एडी 7522 है।
गोल्डी मोटर्स के बगल में स्थित श्याम होंडा शोरूम में लगे सीसीटीवी कैमरे में जो धुंधली तस्वीर नजर आ रही है उसके मुताबिक चोरों की संख्या तीन है जो बाइक में आए थे। आगे आगे बाइक सवार लोग और पीछे से ट्रैक्टर को उसके पीछे लेकर जाता दिखाई दिया है।।चोरी गया ट्रैक्टर गौरेला की ओर ले जाया गया है जो थाने के सामने से होकर गुजरा है।फिलहाल गौरेला पुलिस टीम आसपास और चौक चौराहे में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है । और दावा कर रही है कि जल्द से जल्द चोरो का पता लगा लेंगे बहरहाल देखने वाली बात होगी कि पुलिस कब तक चोरो का सुराग लगाने में कामयाब होती है।