टमाटर की रखवाली के लिए दुकानदार ने किराए पर रखे बाउंसर…!
(शशि कोन्हेर) : दिन पर दिन टमाटर के दाम बढ़ते जा रहे हैं। 15 से 20 रुपये किलो बिकने वाला टमाटर आज 130 से 160 रुपये किलो के बीच बिक रहा है। सब्जियों पर बढ़ रहे दाम को देखते हुए वाराणसी की एक सब्ज विक्रेता ने अपनी दुकान पर बाउंसर रख लिए हैं। ये बाउंसर स्पेशल टमाटर की देखरेख करने के लिए रखे गए हैं। टमाटर की दुकान पर बाउंसरों को देखकर लोग सब्जी खरीदने आने वाले लोग भी घबरा रहे हैं।
इस संबंध में जब सब्जी विक्रेता से पूछा गया तो उसने बताया कि इन दिनों टमाटर के दाम आसमान पर चढ़े हुए हैं। टमाटर खरीदने को लेकर लोग बहस-बाजी करते हैं। विवाद से बचने के लिए दुकान पर अपनी और टमाटर की सुरक्षा के लिए दो बाउंसरों को तैनात किया है। जब सारे टमाटर बिक जाएंगे तो इन बाउंसरों की छुट्टी कर देंगे।
दरअसल महंगाई का विरोध जताने के लिए सपा कार्यकर्ता का का ये अनोखा प्रदर्शन है। सपा कार्यकर्जा अजय फौजी ने पीटीआई को बताया कि बढ़ती महंगाई को देखते हुए उन्होंने विरोध जताने के लिए अपनी दुकान पर बाउंसर को तैनात किया है। उसने पोस्टर भी लगाया है, जिसमें लिखा है कि पहले पैसे तब टमाटर। इस बीच कृपया टमाटर को न छुएं। अजय फौजी ने बताया कि कोई भी ग्राहक जब सब्जी छूकर मोलभाव करता है तो ये बाउंसर उसे रोक ले रहे हैं। उन्होंने बताया कि टमाटर को लेकर कुछ लोग हिंसा कर रहे।
हैं, यहां तक के टमाटर भी लूट रहे हैं। हम किसी तरह कि कोई बहस नहीं चाहते हैं इसलिए बाउंसर रखे गए हैं। अजय फौजी ने बताया कि टमाटर 160 रुपये किलो बिक रहा है, लेकिन लोग 50 या 100 ग्राम ही टमाटर खरीद रहे हैं। सब्जी विक्रेता और सपा कार्यकर्ता का महंगाई को लेकर विरोध प्रदर्शन का ये अनोखा तरीका क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।
क्रांतिकारी है अजय फौजी का परिवार
वाराणसी में टमाटर की सुरक्षा के लिए बाउंसर रखने वाले अजय फौजी सपा कार्यकर्ता हैं। ये टमाटर की महंगाई का अनोख विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। इनका पूरा परिवार बहुत क्रांतिकारी है। जानकारी इनके पिता सतीश फौजी ने एक समय में मायावती का हेलीकॉप्टर नहीं उतरने दिया था। इसके अलावा अजय फौजी एक बार पीएम मोदी का विरोध करने के लिए काला झंडा लेकर पहुंच गए थे। पीएम मोदी के काफिले की गाड़ी को आता देखकर वह उनके आगे कूद गए थे।