अम्बिकापुर

प्राचीन शिव मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब


(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर+(सरगुजा) – सावन सोमवार के शुभ मौके पर नगर लखनपुर के प्राचीन स्वयं -भू- शिव मंदिर में सुबह सबेरे से जलाभिषेक दुग्धाभिषेक करने वाले शिव भक्तों का तांता लगा रहा। महिला युवतियों के बेशुमार भीड़ के कारण देर तक पूजा अर्चना करने का सिलसिला जारी रहा। वैसे भी दिनों में सोमवार भगवान शिव शंकर को समर्पित है। इस ख़ास दिन पर शिव शंकर भक्त अपने आराध्य देव की पूजा अर्चना पूरी तन्मयता से करते हैं। यही वजह है कि सावन सोमवार को मंदिरों में शिव भक्तों का तांता लगा रहा। दूध, जल, बेलपत्र,धतुरा मंदार ,दूब सुगंधित पुष्प अर्पित कर भोले नाथ का पूजन भक्तों ने किये। इसके अलावा क्षेत्र के प्रसिद्ध देवगढ़ धाम स्थित अर्धनारीश्वर शिवमन्दिर, महेशपुर धाम शिवमन्दिर ग्राम जूनाडीह कुंवरपुर महादेव मंदिर में भी भक्तों ने पहुंच कर पूजा अनुष्ठान किये । साथ ही सावन सोमवार के अवसर पर आसपास के सभी शिवालयों में भगवान शिव शंकर पूजे गये हर हर महादेव के जयघोष से मंदिर गुंजायमान रहा।
भक्तों ने ठाकुर बाड़ी (राममंदिर) महामाया मंदिर पहुंच पूजा अर्चना कर दर्शन लाभ लिये।
इस तरह से शिव मंदिरों में विधिविधान से शिव शंकर के पूजा अर्चना किये।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button