छत्तीसगढ़

पटवारी पर जमीन डायवर्सन के लिए 5000 रुपए देने के बाद और पैसे मांगने का आरोप,एस डी एम से शिकायत

(भूपेंद्र सिंह राठौर) : बिलासपुर। जमीन डायवर्सन के एवज में और रुपयों की मांग करने वाले मंगला पटवारी की शिकायत प्रार्थी ने एसडीएम से की है। प्रार्थी आशीष सिंह राजपूत ने शिकायत में बताया कि डायवर्सन के लिए उसने मांग करने पर पटवारी को ₹5000 ऑनलाइन ट्रांसफर किया।

इसके बावजूद  अधूरा काम कर उसके दस्तावेज एसडीएम कार्यालय मे जमा कर दिये. इस पर प्रार्थी ने कारण जानना चाहा तब पटवारी योगानंद साहू ने काम पूरा करने के एवज में और 20000 रुपयों की मांग की। इससे नाराज होकर प्रार्थी आशीष सिंह ने एसडीएम कार्यालय में इसकी शिकायत की है।

पटवारी योगानंद साहू डायवर्सन करने रिश्वत की मांग कर रहा है। जबकि वह पहले रकम दे चुका है। शिकायतकर्ता ने बताया कि मंगला के पटवारी योगानंद साहू के द्वारा उसे लगभग 15 से 20 दिनो तक घुमाया गया व प्रतिवेदन को त्रुटिपूर्ण कर दिया गया।

जिसको दुबारा सुधार हेतु लेकर जाने पर उसके असिस्टेंट लक्की साहू के द्वारा मोटी रकम की माँग की गई। पैसे देने से मना करने पर प्रतिवेदन के साथ चिन्हाकिंत नक्शा नही दिया गया। जिसके बाद तंग आकर प्रार्थी ने उच्चाधिकारियों से इस मामले में उचित कार्यवाही करने की मांग की है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button