रायपुर

क्या छत्तीसगढ़ कैबिनेट हो सकता है बदलाव….!

(शशि कोन्हेर) : रायपुर – छत्तीसगढ़ में राजनीतिक सरगर्मी तेज है. चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों में संगठनात्मक बदलाव हो रहे हैं. इसके साथ ही सरकार में भी बड़े बदलाव होने की चर्चा तेज है. इस बीच प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी बड़ा बयान दिया है. सीएम भूपेश बघेल ने बदलाव के संकेत देते हुए कहा कि देखते रहिए, इंतजार करिए.

छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बदलाव पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि युवा दीपक बैज को अध्यक्ष बनाया गया है. यह राष्ट्रीय अधिवेशन में तय हुआ था, युवाओं को नेतृत्व का मौका देना है. इसकी शुरुआत छत्तीसगढ़ से हुई है. छत्तीसगढ़ में अच्छे नतीजे देखने को मिलेगा. संगठन में बदलाव के बाद सरकार में भी हो सकता है. इसको लेकर सीएम बघेल ने संकेत देते हुए कहा कि देखते रहिए, इंतजार करिए.

सरकार के मंत्रिमंडल में फेरबदल की चर्चा जोरों पर है. विधायक मोहन मरकाम, धनेंद्र साहू भूपेश कैबिनेट में शामिल हो सकते हैं. मंत्री डॉ. प्रेम साय सिंह टेकाम, अनिला भेड़िया, कवासी लखमा, रुद्र गुरु से इस्तीफा लिया जा सकता है. इस बीच जानकारी मिल रही है कि, मोहन मरकाम को शिक्षा मंत्री बनाया जा सकता है…! हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि कोई नही कर रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button