छत्तीसगढ़

आत्मानंद स्कूल के बच्चों को नहीं मिल रहा यूनिफॉर्म, भटक रहे परिजन

(शशि कोन्हेर) : छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रायवेट स्कूलों के तानाशाही को रोकने के लिये प्रदेश में आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल प्रारंभ किया है,ताकी इन स्कूलों के तानासाही  रवैया को रोक जा सके एवं गरीबवर्ग के बचचो को अच्छी शिक्षा मिल सके ,सरकार की इस योजना को 3 सालों में अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है ,अच्छे-अच्छे लोग अपने बचचो को आत्मानंद स्कूल में एडमिशन करा कर पढ़ा रहे है।


इस वर्ष भी लोगों ने अपने बच्चों को एडमिशन आत्मानंद स्कूल में एडमिशन दिलवाया है,लेकिन सरकार की इस योजना को पलीता लगाने में लगे है ,जिला शिक्षा विभाग ने आत्मानंद स्कूल के यूनिफॉर्म का ठेका इंदौर की एक कपनी को दिया है ,भारी संख्या में बच्चों का एडमिशन आत्मानंद स्कूल में हुआ है।

जिससे ड्रेस बनाने वाले कम्पनी को कपड़े की कमी हो गई है ,जिसके कारण इंदौर से ड्रेस बनकर दूकानों में आ नही रहा है ,15 जून से सभी स्कूल खुल गये है लेकिन दुकानों में पालक चक्कर लगा कर परेशान हो गए है ।

वंही स्कूलों के टीचर बच्चों को ड्रेस पहनकर आने को बोल रहे है ,डर के कारण बच्चे स्कूल नही जा पा रहे है ,इसके कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button