एशिया की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी को रिडेवलप करेगा अदाणी ग्रुप….महाराष्ट्र सरकार ने दी मंजूरी
(शशि कोन्हेर) : जल्द ही एशिया के सबसे बड़े स्लम धारावी की तस्वीर बदलने वाली है. मुंबई के धारावी को रिडेवलप करने की मंजूरी महाराष्ट्र सरकार ने अडानी ग्रुप को दे दी है. अब जल्द ही अडानी ग्रुप धारावी रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट को शुरू कर सकता है. बता दें, धारावी एशिया की सबसे घनी आबादी वाली झुग्गी-झोपड़ियों वाली जगह है. इसकी आबादी करीब 8 लाख की है.
अब महाराष्ट्र सरकार ने भी इस घनी आबादी वाले एरिया को सजाने-संवारने का काम अडानी ग्रुप को दे दिया है. प्रोजेक्ट के सीईओ SVR श्रीनिवास ने बताया कि रिडेवलपमेंट प्रोजेक्ट के लिए गवर्नमेंट रेजोल्यूशन जारी कर दिया गया है. अब जल्द ही लेटर ऑफ अवॉर्ड भी जारी किया जाएगा. जिसके बाद अडानी ग्रुप इस प्रोजेक्ट पर काम करना शुरू कर सकेगा. प्रोजेक्ट को पूरा करने में 23000 करोड़ रुपये का खर्च आएगा.
धारावी एशिया का सबसे झुग्गी-झोपड़ियों वाला स्लम है. जानकारी के मुताबिक, पिछले साल नवंबर में अडानी ग्रुप ने धारावी स्लम एरिया को फिर बनाने के लिए बोलियां लगाई थीं. उस समय अडानी ग्रुप ने इसके लिए 5069 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी. DLF ने 2025 करोड़ रुपये लगाई थी. धारावी एशिया की सबसे घनी आबादी वाला एरिया है. 240 हेक्टेयर की इस बस्ती में 8 लाख लोग रहते हैं और 13 हजार छोटे बिजनेस हैं. यहां एजुकेशन और साफ-सफाई की हालत बहुत ही खराब है. अब मंजूरी मिलने के बाद अडानी इंफ़्रा इसको सजाने का काम करेगी.