हरेली त्यौहार के उपलक्ष्य पाए शांता फाउंडेशन ने जरूरतमंद लोगों को बाटे छाते
(भूपेन्द्र सिंह राठौर) : छत्तीसगढ़ में हरेली त्यौहार का विशेष महत्व है। हरेली छत्तीसगढ़ का पहला त्यौहार है। ग्रामीण क्षेत्रों में यह त्यौहार परंपरागत् रूप से उत्साह के साथ मनाया जाता है। इस दिन किसान खेती-किसानी में उपयोग आने वाले कृषि यंत्रों की पूजा करते हैं गांव में बच्चे और युवा गेड़ी का आनंद लेते हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर लोक महत्व के इस पर्व पर सार्वजनिक अवकाश भी घोषित किया गया है। इससे छत्तीसगढ़ की संस्कृति और लोक पर्वों की महत्ता भी बढ़ गई है। इसी कड़ी में समाज सेवी संस्था शांता फाउंडेशन बिलासपुर के द्वारा भी हरेली त्यौहार अलग अंदाज में मनाया गया।
फाउंडेशन के सदस्यों के द्वारा बिलासपुर रेल्वे स्टेशन एरिया,तितली चौक,भारत माता स्कूल,पुराना बस स्टैंड हनुमान मंदिर में गरीब तपके के लोगो को बरसात से बचने के लिए छाता का वितरण किया गया।
इस दौरान मुख्य अतिथि के रूप में बिलासपुर आर.पी.एफ पोस्ट के प्रभारी भास्कर सोनी उपस्थित रहे। वही संस्था से मंजीत टुटेजा,डी विनीता रॉव,नीरज गेमनानी,रुपाली पाण्डेय,डी निहारिका रॉव,शुभम पाण्डेय,शुभम श्रीवास,शक्ति धर त्रिपाठी मौजूद रहे। सभी लोगो ने इनकी इस नई पहल की काफी सराहना की।