तखतपुर क्षेत्र के सैकड़ों सरपंच आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर को सौंपेंगे अपना इस्तीफा….
(वरुण सिंह) : तखतपुर:- तखतपुर क्षेत्र में कामकाज की नाराजगी को लेकर आज सैकडो की संख्या में सरपंच एक राय होकर बिलासपुर कलेक्टर को इस्तीफा सौंपेंगे।
यह मामला प्रदेश में पहला होगा साढ़े 3 साल काम की नाराजगी झेलते हुए थक हार कर अब 122 सरपंच एक राय होकर अभी बिलासपुर कलेक्टर से मिलकर अपना सरपंच पद का इस्तीफा सौंपेंगे।
प्रदेश सरपंच संघ अध्यक्ष आदित्य उपाध्याय ने बताया साढे 3 साल का सरपंच का कार्यकाल खत्म होने वाला है और सभी सरपंच परेशान हैं जिससे सभी सरपंच एक राय होकर बिलासपुर सर्किट हाउस में बैठक रखकर सभी बिलासपुर कलेक्टर से मिलकर अपना बात रखेंगे बात नहीं मानने पर 122 सरपंचों एक साथ इस्तीफा देंगे। तखतपुर विधानसभा में जो भी कार्य मुख्यमंत्री द्वारा स्वीकृत किए गए हैं वह सभी कार्य आरईएस विभाग द्वारा कराया जा रहा है किसी भी कार्य को पंचायत में नहीं दिया जा रहा है जहां सभी सरपंच परेशान हो चुके हैं, इस बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत कराया जा चुके हैं उसके बाद भी किसी प्रकार का कोई संज्ञान में नहीं लिया जा रहा है जिससे सभी सरपंच आज एक राय होकर बिलासपुर कलेक्टर से मिलेंगे और बात करेंगे जहां बात नहीं बनने पर सभी तखतपुर विधानसभा के 122 सरपंच आज बिलासपुर कलेक्टर को अपना इस्तीफा देंगे।