बिलासपुर

तीन बेटियों की मौत पर भी न्यायधानी मे खामोशी !! बेहद अफसोसनक :पटेल…..शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष का अवैध उत्खनन मे खनिज अधिकारियों की संलिप्तता का आरोप

(दिलीप जगवानी के साथ जयेन्द्र गोले) : बिलासपुर – अरपा नदी मे डूबने से तीन छात्राओं की मौत से शाकम्भरी बोर्ड के अध्यक्ष और मरार पटेल समाज के राम कुमार पटेल काफी आहत हुए है. इस हृदयविदारक घटना के लिए उन्होंने खानिज माफिया और अधिकारियों को दोषी बताया हैं. पूरे घटनाक्रम मे गायब रहने वाले पार्टी नेताओं पर भी वे नाराज दिखे.


लोक स्वर टीवी से बातचीत में शाकंभरी बोर्ड के अध्यक्ष रामकुमार पटेल ने बताया सेंदरी मे गमगीन माहौल है बच्चियों के अंतिम संस्कार से वे लौटे हैं स्थानीय लोगों ने उन्हें बताया हैं कि अरपा नदी मे बेतहाशा खुदाई करने से पानी से भरे गहरे गड्ढे मे डूबने से तीनों ल़डकियों की मौत हुई है. इस घटना पर पार्टी नेताओं की चुप्पी पर बोर्ड के अध्यक्ष राम कुमार पटेल ने नाराजगी जाहिर की और कहा गमजदा परिवार के साथ कोई खड़ा नहीं हुआ. उन्हें इसका बेहद अफसोस है ऐसी घटना किसी और के साथ भी हो सकती है.

रामकुमार पटेल, अध्यक्ष शाकम्भरी बोर्ड, छग



खनिज अधिकारियों को आड़े हाथों लेते हुए कहा घटना के लिए दोषियों पर कार्यवाई होना चाहिए. अफसोस है न्यायधानी इस तरह की दुखद घटना हुई है.रेत का अवैध उत्खनन करने की शिकायत के बाद भी खनिज विभाग ने इसे रोकने की कोशिश नहीं की. जिससे सेन्दरी निवासी मरार पटेल समाज को गहरा आघात पहुंचा है. घटना के बाद कलेक्टर सौरभ कुमार की तत्परता और प्रभावित परिजनों को आपदा राहत दिलाने के प्रयास पर श्री पटेल ने संतुष्टि जताया है.

रामकुमार पटेल, अध्यक्ष शाकम्भरी बोर्ड, छग


य़ह सच है कि तीन बेटियों की दुर्घटना मे हुई मौत पर बिलासपुर का सीना नहीं फटा सभी अच्छी तरह समझते हैं कि घटना का जिम्मेदार कौन है. अरपा नदी को दिन रात दुहने वाले कोई और नहीं स्थानीय है जिन्हें खानिज विभाग के अधिकारियों का साथ मिला है.

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button