JDU ही नहीं RJD भी ‘INDIA’ नाम से खफा….? कांग्रेस पर गठबंधन हाईजैक करने के आरोप
(शशि कोन्हेर) : Indian National Development Inclusive Alliance (I-N-D-I-A) नाम पर विपक्षी दलों में तकरार का बढ़ना जारी है। खबर है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की कथित नाराजगी के बाद अब जनता दल यूनाटेड ने कांग्रेस पर गठबंधन को ‘हाईजैक’ करने के भी आरोप लगा दिए हैं। खास बात है कि बीते लगभग 11 महीनों में नीतीश लगातार विपक्षी नेताओं को एकजुट करने के लिए राज्यों का दौरा कर रहे थे। कहा जा रहा है कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तरफ से विपक्षी गठबंधन को यह नाम दिया गया है।
एक मीडिया रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि कांग्रेस ने विपक्षी गठबंधन के नाम को लेकर किसी के साथ भी चर्चा नहीं की थी। साथ ही INDIA नाम सामने आते ही नीतीश कुमार चौंक गए थे। आगे बताया गया कि बैठक में नीतीश की तरफ से सवाल भी किया गया कि गठबंधन का नाम यह कैसे हो सकता है। हालांकि, खबरें ये भी थीं कि राहुल के नाम तैयार करने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तरफ से नाम सभी के सामने पेश किया गया था।
खास बात है कि विपक्षी गठबंधन की बैठक के बाद जारी सामूहिक संकल्प भी INDIA नाम से ही जारी हुआ है। सूत्रों के अनुसार, ‘विपक्षी दलों को एकजुट करने में नीतीश कुमार की भूमिका को नकारा नहीं जा सकता। लेकिन जिस तरह से कांग्रेस ने गठबंधन को हाईजैक किया है, उसने जेडीयू और राजद के नेताओं को जरूर हैरानी में डाल दिया है।’
कहा जा रहा है कि कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल ने अगले आम चुनाव में खुद को भाजपा के खिलाफ प्रोजेक्ट करने के लिए नाम का प्रस्ताव सामने रखा है। खबर है कि विपक्षी दलों ने ‘जीतेगा भारत’ टैगलाइन पर भी सहमति बना ली है। हालांकि, खबरें पहले ही आ रही थीं कि विपक्षी दल गठबंधन के नाम में ‘भारत’ का जिक्र चाहते हैं।