आज भी बेबाक हैं साय… कहा… आदिवासी सीएम आगे भी नही दिखता, चिंतन नही करने वालों से हुई भाजपा की गति
(दिलीप जगवानी के साथ राजा खान) : बिलासपुर – भाजपा से काँग्रेस मे आए कद्दावर आदिवासी नेता नंद कुमार साय ने कहा..वहां कई साल हुए पार्टी की चिंता नही की जा रही. भाजपा में काम कुछ रहा नही..सो मैं यहां चला आया. प्रवास पर आए राज्य औद्योगिक विकास निगम के अध्यक्ष श्री साय ने प्रेस से कहा..CSIDC मे हुई गडबड़ी वे देखेंगे.
कांग्रेस मे आने की वजह पूछने पर उन्होंने कहा.. वहां काम था न चिंतन करने वाले लोग ही रह गए हैं. 70 प्लस कहकर दरकिनार कर दिया.कद्दावर आदिवासी नेता नंद कुमार साय ने बिलासपुर मे पत्रकारों से बातचीत मे आगे कहा मुझ पर आरोप लगाने से पहले सांसद अरुण साव प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने के बाद हुई पार्टी की दुर्गंती पर ध्यान दें.
सांसद समेत 15 साल भाजपा सरकार मे कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे नंदकुमार साय को मलाल रहेगा कि उन्हें कभी मंत्री नहीं बनाया. हाल ही मे काँग्रेस मे आए नंद कुमार को सीएसआईडीसी का अध्यक्ष बनाया गया है.
पत्रकारों के सवालों का सामना कर रहे श्री साय ने बेबाकी से कहा… छत्तीसगढ़ मे कोई आदिवासी मुख्यमंत्री बनेगा.. य़ह उन्हें आगे भी दिखाई नहीं देता। लेकिन उन्होंने य़ह दावा किया हैं छत्तीसगढ़ में जनजाति वर्ग के वोटों से सरकार तय होती है फिर भी उसका सीएम कोई और होता है.
बिलासपुर मे उद्योगों के लिए आबंटित जमीनों पर दूसरे व्यवसाय के सवाल पर सीएसआईडीसी के अध्यक्ष ने कहा पूरे प्रदेश मे य़ह हो रहा है। बड़े बड़े लोगों की इसमे संलिप्तता की उन्हें जानकारी मिली है. दायित्व मिला है तो इस मसले पर भी काम करना है.
छत्तीसगढ़ भवन में दौरान पार्टी के नेता उनसे मिलने यहां पहुंचे थे। सभी आपस मे चर्चा कर रहे थे कि श्री साय आज भी अपने पुराने अंदाज मे नजर आते हैं.