बिलासपुर

रेत माफिया के साथ नेताओं की माण्डवली का नतीजा है सेंदरी में तीन बच्चियों की मौत-भाजपा विधायक और कांग्रेस नेताओं का मौन कर रहा कुछ इशारे

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। हरेली के दिन सेंदरी गांव में रेत माफिया द्वारा अरपा नदी में अवैध उत्खनन के लिए किए गए गड्ढे में तीन बच्चियों की मौत के हादसे को आज 3 दिन हो गए हैं। इसके बाद भी अभी तक इस हादसे के लिए जिम्मेदार रेत माफिया और उनके साथ सांठगांठ करने वाले पुलिस व खनिज अधिकारियों के खिलाफ किसी भी प्रकार का मामला दर्ज नहीं होना इन सबके बीच माण्डवली होने का शक पैदा कर रहा है।

और तो और खुद को क्षेत्र का जागरूक विधायक बताने वाले भाजपा नेता श्री रजनीश सिंह ने इस मामले में रेत माफिया और उनके साथ सांठगांठ करने वाले नेताओं का जैसा विरोध करना चाहिए वैसा कोई विरोध नहीं किया। इसी क्षेत्र से दोनों ही प्रमुख पार्टियों के टिकट के दावेदार भी इस मामले में शातिराना चुप्पी अपनाए हुए हैं।

क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य जनपद सदस्य और ग्राम पंचायतों के सरपंच भी इस घटना को लेकर जितने मुखर होने चाहिए उतने मुखर नहीं हैं। क्षेत्र के लोग और मृत बच्चियों के पीड़ित परिजन यह सब देख समझ रहे हैं। इस दुख की बेला में सेंदरी गांव कौन-कौन नेता और अधिकारी पहुंच रहे हैं और पीड़ित के पक्ष में तथा रेत माफिया के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं इसे जनता देख रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button