शांतिपूर्ण विधानसभा चुनाव संपन्न कराने अंतर राजकीय समन्वय बैठक आयोजित
(राम प्रसाद गुप्ता) : मनेन्द्रगढ़।एमसीबी। मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर अंतरराजीय बैठक का आयोजन मनेंद्रगढ़ के हसदेव विश्राम गृह में कई गई जिसमें सरगुजा रेंज के आईजी राम गोपाल गर्ग व कमिश्नर सीखा राजपूत तिवारी सहित कलेक्टर व एसपी सहित शहडोल सम्भाग के आईजी दिनेश चंद्र सागर व कमिश्नर राजीव शर्मा सहित कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे वही अधीकारियो के द्वारा बैठक में आने वाले दोनों राज्यो में विधनसभा चुनाव को लेकर बैठक की गई और कलेक्टर व पुलिस अधीक्षकों को दोनों राज्यो के अधीकारियो को आपस मे सामंजस्य स्थापित कर शांति पूर्ण निर्वाचन को सम्पन्न कराने व बार्डर में सुरक्षा को लेकर निर्देशित किया गया है और असमाजिक तत्वों को लेकर कड़ी कार्यवाही करने का निर्देशित किया गया है.
वही आईजी सरगुजा राम गोपाल गर्ग के द्वारा बताया गया कि आज बार्डर मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें मध्यप्रदेश के सीधी, सिगरौली ,अनूपपुर , शहडोल सहित छत्तीसगढ़ के हमारे मनेंद्रगढ़ ,कोरिया ,सूरजपुर ,कटघोरा , कोरबा , पेंड्रा गौरेला मरवाही जिले के कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक मौजूद रहे । इसमें विस्तृत चर्चा की गई कि पुलिस व प्रशासन की किस तरह की भूमिका रहेगी व कहा कहा बार्डर पर चेक पोस्ट लगाये जायेंगे और असमाजिक तत्वों को लेकर कार्यवाही करनी है और नवीन जिला एमसीबी में पुलिस बल की कमी को लेकर कहा कि हमारे पुलिस अधीक्षक है वही बल को लेकर जल्द प्रयास किया जा रहा ।