चुनाव समिति पूरी तरह संतुलित व समन्वित : सैलजा
(शशि कोन्हेर) : रायपुर। रविवार को प्रदेश कांग्रेस चुनाव समिति का ऐलान हुआ और उसी दिन प्रदेश कार्यकारिणी की विस्तारित बैठक भी हुई। समिति का पत्र दिल्ली से आया लेकिन सूबे में यह चर्चा होने लगी कि समिति में किसे जगह मिली किसे नहीं मिली। इस बीच प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने साफ कर दिया कि समिति पूरी तरह संतुलित व समन्वित हैं,आगे और भी समितियां बनेगी जिसमें अन्य लोगों को भी जगह मिलेगी। पहली बार किसी चुनाव समिति में प्रदेश के राष्ट्रीय सचिवों को स्थान मिला है। संगठन में काम करने वालों को मौका मिलने से पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के उत्साह है।
प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने कहा कि चुनाव नजदीक है। चुनाव समिति की घोषणा हो गई है। केंद्रीय संगठन ने समिति में वरिष्ठ नेताओं और फ्रंटल आर्गनाइजेशन के सदस्यों को शामिल किया है। सैलजा ने कहा कि सभी सदस्य आने वाले समय में बैठक करके आगे की रणनीति बनाएंगे। इसमें विधानसभावार चर्चा होगी।
सैलजा ने साफ किया कि पीसीसी अध्यक्ष की अध्यक्षता में ही कमेटी बनती है, आगे और भी कमेटियां बनेंगी। चुनाव समिति छोटी रखी जाती है। इसमें कम लोगों को ही जगह मिलती है। आने वाले समय में और भी कमेटियां बनेंगी और लोगों को मौके मिलेंगे। कांग्रेस की पालिटिकल अफेयर कमेटी, चुनाव अभियान समिति, घोषणा पत्र समिति प्रचार-प्रसार समिति, चुनाव अनुशासन समिति, चुनाव समन्वय समिति का गठन होगा।
पहली बार किसी चुनाव समिति में प्रदेश के राष्ट्रीय सचिवों को स्थान मिला है। राष्ट्रीय सचिव विकास उपाध्याय,राजेश तिवारी और पारस चोपड़ा का नाम शामिल है। समिति की घोषणा के बाद अब चुनावी गतिविधियां बढ़ जायेंगी।