आत्मानंद स्कूल में भर्ती के लिए 6000 रुपये वसूलने का आरोप, पार्षद ने की जांच की मांग
(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर – कांग्रेस पार्षद अखिलेश गुप्ता के द्वारा कलेक्टर को एक पत्र लिखकर आत्मानंद स्कूल में भर्ती के लिए ₹6000 वसूल करने का आरोप लगाते हुए इस मामले की जांच की मांग की है।
श्री गुप्ता ने कलेक्टर को लिखे अपने पत्र में आरोप लगाया है कि शासकीय बहुउद्देशीय उच्चतर माध्यमिक शाला आत्मानंद स्कूल में पदस्थ प्राचार्य डॉक्टर राघवेंद्र गौरहा और उनके चपरासी राजू साहू के द्वारा लाटरी निकलने के बाद अभिभावकों से नगद राशि की मांग की जा रही है। और यह राशि मिलने के बाद ही आत्मानंद स्कूल में प्रवेश दिया जा रहा है।
नगर निगम के एल्डरमेन श्री अखिलेश गुप्ता ने कलेक्टर को लिखे पत्र में कहा है कि एक अभिभावक के द्वारा उनसे मिलकर यह शिकायत की गई है कि ₹6000 लेकर आत्मानंद स्कूल में प्रवेश दिया जा रहा है। नगर निगम के पार्षद ने कलेक्टर से इस मामले की जांच करानै की मांग की है।