अम्बिकापुर

अवैध गाय बैल ले जाते वाहन जप्त 7 मृत गाय बैलों को पुलिस ने कराया दफन

(मुन्ना पाण्डेय) : लखनपुर+(सरगुजा) – सनातन से जिस भारत देश को कृष्ण भूमि कहा जाता रहा है। गाय बैलों को धार्मिक दृष्टिकोण से माता मानकर पूजा की जाती रही है । उन्हीं बेजुबान गाय बैलो पर हो रहे अत्याचार क्रूरता का दिल दहला देने वाली खौफनाक मंजर सामने आया है।


दरअसल बीते 25 जुलाई के दरमियानी रात तकरीबन 2 बजे लखनपुर पुलिस को विशेष सूत्रों से सूचना मिली कि एक वाहन में अवैध गाय बैल बिलासपुर के ओर से झारखंड की ओर ले जाया जा रहा है। सूचना मिलते ही लखनपुर 112 वाहन की पुलिस टीम पीछा करते हुए ग्राम पंचायत लहपटरा राष्ट्रीय राजमार्ग में अवैध गाय बैलो से भरे वाहन क्रमांक जे एच 07 के 7026 को पकड़ा। चालक से पूछताछ करने की कोशिश भी किये लेकिन वाहन चालक रात के अंधेरे का फायदा उठाते हुये मवेशियों से लदे वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया । पुलिस की टीम वाहन में ले जाये जा रहे करीब 32 नग मवेशियों सहित वाहन को जप्त कर लिया।


ट्रक ट्राली भीतर का हृदय विदारक नजारा देखकर पुलिस भी हैरान रह गई। जालिमों ने निर्दयता की सारी हदें पार कर दी थी। 07 नग गाय बैल के चारों पैर बंध हुये थे तथा गाय बैल मरे पड़े हुये थे तथा शेष गाय बैल बछड़े भूख प्यास से ट्राली के तंग जगह में छटपटा रहे थे। एहसास किया जा सकता है कि बेजुबानो ने किस तरह दम तोड़ा होगा। लखनपुर पुलिस टीम मवेशियों से लदे वाहन को थाना परिसर लाकर खड़ा कर जीवित गाय बैलो को ट्रक वाहन से बाहर उतारा भूख प्यास से तड़पते गाय बैलों को पानी पिलाया।तब कहीं जाकर गाय बैलों को राहत ही नहीं एक नई जिंदगी मिली।


थाना पुलिस ने चर्चा में बताया कि इन मवेशियों को कहा से लाया और कहा ले जाया जा रहा था मालूम नहीं हो सका है। लेकिन वाहन के नम्बर प्लेट से अंदाजा लगाया जा रहा है कि यकीनी तौर पर गाय बैलों को झारखंड की ओर ही ले जाया जा रहा होगा। जप्त वाहन के चालक अथवा मालिक का पता-ठिकाना चलते ही इस बात का खुलासा हो सकेगा कि मवेशियों को कहा ले जाया जा रहा था। जैसे ही 26 जुलाई को नगर लखनपुर के राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सदस्य एवं गौ सेवक डाक्टर रविभूषण पांडेय , प्रदीप गुप्ता को खबर मिला कि अवैध गाय बैल ले जाते वाहन जप्त हुआ है ।थाने पहुंच गाय बैलों के सम्बन्ध में जानकारी लिया। लखनपुर पुलिस की बहुत बड़ी उपलब्धि है कि बेजुबान मवेशियों से लदे वाहन को पकड़ा। पुलिस का मानना है कि इन गाय बैलों को किसी मालिक मवैशी द्वारा जंगल आदि विरान स्थानों पर छोड़ दिया गया रहा होगा उन मवेशियों को अवैध तरीके से वाहन में भरकर बूचड़खाना ले जाया जा रहा होगा। यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि किसी व्यक्ति द्वारा इन मवेशियों को बुचड़ खाने के लिए बेचा गया होगा। लिहाज़ा कोई साक्ष्य नहीं होने से पुलिस अटकलों के अंधेरे में भटक रही है किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। फिलहाल लखनपुर थाना प्रभारी प्रशिक्षु भापुसे चिराग जैन एवं पशु-चिकित्सक डा0 एस 0 ए0 खान एवं गौ सेवक रवि भूषण पांडेय, प्रदीप गुप्ता के संयुक्त तत्वावधान में मृत 07 गाय बैलों का पोस्टमार्टम करा दफन करा दिया गया है। वाहन में ले जाये जा रहे गाय बैलों में से एक दो के सुस्त हालात को छोड़कर शेष सभी ठीक है।खबर लिखे जाने तक इस दर्दनाक पशु संहार की सुराग नहीं मिल सकी है। लखनपुर पुलिस पशु क्रूरता अधिनियम के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की पतासाजी करने जुटी हुई है ।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button