छत्तीसगढ़

क्या विधानसभा चुनाव के पहले शिव घाट और पचरीघाट अरपा बैराज का काम पूरा हो पाएगा..? अधिकारियों का मुंह देखकर तो नहीं लगता…अरपा बेसिन विकास प्राधिकरण के पदाधिकारियों ने किया निरीक्षण

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर,। अरपा बेसिन विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अभय नारायण राय, सदस्य महेश दुबे, नरेन्द्र बोलर, श्रीमती आशा पाण्डेय ने विभाग के अधिकारियों एवं ठेकेदारों की उपस्थिति में पचरीघाट बैराज एवं शिवघाट बैराज का निरीक्षण किया। पचरीघाट बैराज में 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण पाया गया।

20 गेट में 2 स्लैब की ढलाई बची हुई हैं और 3 गेट लगने बाकी हैं। गेट का निर्माण पूर्ण होकर रखा हुआ हैं। ठेकेदार और अधिकारियों ने बताया कि बरसात का पानी आ जाने के वजह से, ढलाई नहीं हो पाई। 

प्राधिकरण के पदाधिकारियों ने पूरे कार्य का मौके पर जाकर निरीक्षण किया और अधिकारियों से जानकारी ली। शिवघाट बैराज पर कुल 24 गेट बनने है, जिसमें 8 की ढलाई बची हुई हैं। गेट लगाने का कार्य पूर्ण हो चुका हैं, बाकि गेट बनकर तैयार रखे हुए हैं, ढलाई होते ही लगा दिया जायेगा।


निरीक्षण के दौरान अधिकारियों और ठेकेदारों से 30 जून की समय सीमा पर कार्य पूर्ण नहीं होने का कारण पूछा गया। तो अधिकारियों ने झट से बरसात का का बहाना बता दिया और कहा कि नदी में पानी आ जाने के कारण विलंब हो रहा हैं। अधिकारियों ने यह भी कहा कि 30 अगस्त तक पचरीघाट का कार्य पूरा किया जा सकता है।, नदी में पानी कम होते ही कार्य पूर्ण कर लिया जायेगा। शिवघाट को लेकर उन्होंने अक्टूबर तक कार्य पूर्ण होने की बात कही।


निरीक्षण के पश्चात् उपाध्यक्ष अभय नारायण राय ने कहा कि निरीक्षण एवं आज दिनांक तक की कार्य प्रगति की रिपोर्ट लिखित में छ.ग. शासन के मुख्यमंत्री एवं अरपा बेसिन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री भूपेश बघेल, जल संसाधन मंत्री श्री रविंद्र चौबे एवं मुख्यमंत्री के सलाहकार प्रदीप शर्मा को सौंपी जायेंगी। विभाग और ठेकेदार दोनों की कार्यक्षमता की रिपोर्ट मुख्यमंत्री तक पहुंचायी जायेगी।  श्री अभय नारायण राय ने यह भी बताया कि जल संसाधन विभाग के सचिव पी. अंबलगन ने भी रायपुर में ठेकेदार एवं अधिकारियों की बैठक लेकर समय सीमा पर काम नहीं हो पाने पर नाराजगी जताई हैं और जल्द काम करने हेतु कहा हैं।


निरीक्षण के दौरान प्राधिकरण के पदाधिकारियों के साथ खारंग के कार्यपालन अभियंता एस. के. सराफ, अनुविभागीय अधिकारी के. के. सिंह, उपअभियंता आयुष तिवारी, मनीष राजपूत, नवीन सोनी, वैशाली पात्रे, ठेकेदार प्रतिनिधि तौसिब खान उपस्थित थे।  

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button