सायकल से भारत भ्रमण, निगाह है एवरेस्ट पर ,सैनिक की बहादुर बेटी नीशू पहुंची अपने शहर
(दिलीप जगवानी) : बिलासपुर की बहादुर बेटी निशू साइकिल पर देश घूमने निकली है. भ्रमण उद्देश्य पूर्ण बनाने वह लोगों को नशे से दूर रहने और फिट इंडिया का संदेश दे रही है. इस साहसिक यात्रा के जरिये वो माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने का अपना जुनून पूरा करना चाहती है.
सीआरपीएफ जवान की बेटी निशू कहती है बेटियों का साहस उसके परिवार से होता है वह अपना देश घूमने निकली है अब तक सफ़र मे उसे किसी तरह की परेशानी नहीं हुई है ल़डकियों मे आत्मविश्वास होना चाहिए डरने से काम नहीं चलेगा. दिल्ली के लाल किले से उसने अपनी यात्रा इस साल 6 जून से शुरू की है.
साईकिल से संदेशप्रद नीशू की इस यात्रा का असल मकसद काफी ऊंचा और बेहद साहसिक हैं वो इस दौरान उन लोगों की तलाश कर रहीं हैं जो उसे माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने के लिए एंट्री फीस मे मदद कर सके. बिलासपुर की य़ह बेटी शुक्रवार को अपने शहर पहुंची. साथ मे यात्रा कर रहे उत्तर प्रदेश मे रहने वाले पर्वतारोही नूर मोहम्मद और नीशू ने विकास भवन मे महापौर रामशरण यादव और पर्यटन मंडल के अध्यक्ष अटल श्रीवास्तव से मिलकर यात्रा के बारे मे बताया.
पर्वतारोही के रूप मे अपनी पहचाने बनाने आतुर नीशू सिंह के सामने लाखों का फण्ड इकट्ठा करना बड़ी चुनौती है परंतु उसने मन मे ठान लिया हैं कि वो एवरेस्ट की चढ़ाई पर जरूर जाएगी. इससे पहले वो सायकल से भारत भ्रमण पर निकली है. दोनों अब तक पांच हजार किमी चल चुके हैं और छह हजार किमी का सफ़र बाकी है.
पिछले साल इस साहसी बेटी ने लद्दाख की 20 हजार 5 सौ फीट ऊंची चोटी कांग यास्ते में तिरंगा लहराया था.
यात्रा के दौरान भाषा बोली संस्कृति और खानपान की विविधता देख निशू अभिभूत है. वो कहती हैं सचमुच अपने देश मे अनेकता मे एकता है.