अभिषेक-ऐश्वर्या में झगड़ा होने पर सबसे पहले कौन मांगता है माफी? जब एक्ट्रेस के जवाब से सभी हो गए थे हैरान
(शशि कोन्हेर) : ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन ने साल 2007 में शादी की। उनकी पहली मुलाकात साल 2000 में फिल्म ‘ढाई अक्षर प्रेम के’ के सेट पर हुई थी। फिर उन्होंने 2003 में एक और फिल्म ‘कुछ ना कहो’ में काम किया। तब तक दोनों के बीच सिर्फ दोस्ती थी। फिल्म ‘उमराव जान’ की शूटिंग के वक्त ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच नजदीकियां बढ़ीं।
इसके बाद एक्टर ने ऐश्वर्या को शादी के लिए प्रपोज किया। आम कपल की तरह उनके बीच भी झगड़ा होता है। ऐसे में सभी जानना चाहते हैं कि आखिर दोनों में से पहले कौन माफी मांगता है तो बता दें कि इसका खुलासा ऐश्वर्या ने किया था।
कपिल की चुटकी पर हंस पड़े सभी
ऐश्वर्या राय जब कपिल शर्माा के शो में पहुंची थीं तो इस सवाल पर जवाब दिया। ऐश्वर्या उस वक्त फिल्म ‘सरबजीत’ का प्रमोशन करने पहुंची थीं। उनके साथ एक्टर रणदीप हुड्डा भी थे। शो में कपिल ने उनसे पूछा कि क्या अभिषेक के साथ उनके छोटे-मोटे झगड़े होते हैं? जिस पर ऐश्वर्या ने कहा, ‘हां ऐस होता है।’ तब कपिल आगे पूछते हैं, ‘कौन सबसे पहले माफी मांगता है?’
यह सुनकर ऐश्वर्या हंसने लगती हैं। फिर नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा ये कैसा सवाल है जाहिर है अभिषेक ही सबसे पहले सॉरी बोलते होंगे। तब ऐश्वर्या कहती हैं, ‘नहीं मैं ही सबसे पहले माफी मांगती हूं और टॉपिक खत्म करती हूं।’ कपिल आगे कहते हैं कि यह भगवान की कृपा है कि इतनी खूबसूरत होने के बाद भी आप ही सबसे पहले माफी मांगती है। इसके बाद सभी शो में हंसने लगते हैं।
वेकेशन जाने पर कपिल ने लिए थे मजे
कपिल ने एक्ट्रेस से आगे पूछा कि वे अपनी सालगिरह के लिए मालदीव गए था। ऐश्वर्या बताती हैं कि वे जन्मदिन के लिए मालदीव गए थे। इस पर कपिल ने कहा कि ‘हम अपनी सालगिरह पर एक कमरा बुक करते हैं, लोनावला जाते हैं, चिक्की खाते हैं, वापस आते हैं और आप लोग मालदीव जाते हैं।’ इस पर ऐश्वर्या ने कहा कि वे कहीं नहीं गए थे और अपनी सालगिरह पर घर पर ही थे। तब कपिल चुटकी लेते हुए कहते हैं कि उनका घर कौन सा स्विट्जरलैंड से कम है।
इस साल एक फिल्म हुई रिलीज
ऐश्वर्या राय की फिल्म ‘पोन्नियिन सेलवन 2’ इसी साल रिलीज हुई थी। फिल्म में उन्होंने डबल रोल किया। उन्होंने नंदिनी और उमई रानी के किरदार निभाए। मणिरत्नम की यह फिल्म तमिल में है। इसके अन्य कलाकारों में विक्रम, जयम रवि, कार्ति, तृषा और शोभिता धुलिपाला हैं। फिल्म को तमिल के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम में रिलीज किया गया।