रायपुर

सर्व आदिवासी समाज में दो फाड़ के आसार, नेताम विरोधी गुट ने कहा समाज नहीं लड़ेगा कोई चुनाव, मांगा जाएगा स्पष्टीकरण नहीं तो नेताम पर होगी कार्रवाई

(शशि कोन्हेर)-: रायपुर – सर्व आदिवासी समाज में पूर्व केंद्रीय मंत्री अरविंद नेताम की राजनीति का विरोध शुरू हो चुका है। श्री अरविंद नेताम ने जहां यह घोषणा की थी कि सर्व आदिवासी समाज 50 विधानसभा क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतार कर चुनाव लड़ेगा। लेकिन वहीं दूसरी ओर साल आदिवासी समाज के अध्यक्ष भारत सिंह ने समाज के संरक्षक मंत्री श्री अमरजीत भगत को बताया है कि सर्व आदिवासी समाज संगठन का निर्माण समाज के उत्थान और विकास के लिए किया गया है। यह कोई राजनीतिक नहीं वरन सामाजिक संगठन है। और अपनी इसी भूमिका में यह समाज आगामी विधानसभा चुनाव में किसी भी क्षेत्र में चुनाव नहीं लड़ेगा।

श्री अमरजीत भगत को प्रेषित पत्र में समाज के अध्यक्ष भारत सिंह ने यहां तक कहा है कि श्री अरविंद नेताम के द्वारा समय-समय पर आदिवासी समाज के ऊपर ऐसे ही दबाव डाला गया था जिसे समाज के द्वारा खारिज कर दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि श्री अरविंद नेताम समाज के नाम का गलत और फर्जी तरीके से उपयोग कर रहे हैं उनके द्वारा पंजीयक फर्म्स एंड सोसायटी रायपुर में हमारी समस्या से मिलता जुलता नाम पंजीकृत कर सर्व आदिवासी समाज के नाम का फर्जी तरीके से दुरुपयोग कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि श्री अरविंद नेताम ने खुद को समाज का अध्यक्ष और श्री बीएस रोटे को कार्यकारी अध्यक्ष बनाया है। सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष भारत सिंह ने प्रदेश के मंत्री अमरजीत भगत को लिखे पत्र में स्पष्ट किया है कि सर्व आदिवासी समाज आने वाले विधानसभा चुनाव में कहीं से भी चुनाव नहीं लड़ेगा। पत्र में उन्होंने लिखा है कि अरविंद नेताम से उनके बयान के बारे में स्पष्टीकरण लिया जाएगा। और स्पष्टीकरण नहीं मिलने पर 15 जिलों के फीचर उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button