कथित सर्वे :- कांग्रेसी और भाजपाई भिड़े थाने में, जमकर हुआ हंगामा, देखिये VIDEO
(आशीष मौर्य के साथ प्रदीप भोई) : बिलासपुर – मतदाता सूची का स्थल निरीक्षण करने पहुंचे 3 लोगों को कांग्रेसियों ने पकड़ा और सिविल लाइन पुलिस के हवाले किया. कथित मीडिया कर्मी बनकर दो युवती और एक युवक लोगों के घर घर जाकर मतदाता सूची का सत्यापन कर रहे थे. इनके पक्ष में भाजपाई थाने पहुंच गए, कांग्रेसियों का आरोप है कि यह भाजपा के एजेंट हैं जो मतदाताओं को भड़का रहे हैं.
इस वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं. इसके मद्देनजर राजनीतिक पार्टियां और तथाकथित निजी एजेंसी सर्वे करा रही है. रविवार को मसान गंज में मतदाता सूची का स्थल निरीक्षण करने पहुंचे दो युवती और एक युवक को कांग्रेसियों ने पकड़ा और उनकी जमकर क्लास ली. दरअसल वार्ड के नागरिकों ने कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों को बताया कि सर्वे करने आए युवक-युवतियों के द्वारा पूर्व की भाजपा सरकार की उपलब्धि और वर्तमान कांग्रेस सरकार की कमियों को गिनाया जा रहा है.
इससे नाराज कांग्रेस के पूर्व पार्षद तैयब हुसैन, शहर ब्लॉक एक के अध्यक्ष जावेद मेमन और कांग्रेस के पदाधिकारी दोनों युवती और युवक को लेकर सिविल लाइन थाने पहुंचे और कार्रवाई करने की मांग की. पूछताछ में युवक-युवतियों ने बताया कि किसी अनामिका दुबे के अधीन वह काम करते हैं जो ऑल इंडिया मीडिया एसोसिएशन के नाम पर यह सर्वे उनसे करवा रही है. इसी बीच भाजपा के प्रवीण दुबे सहित कई नेता सिविल लाइन थाने पहुंच गए. कांग्रेसियों का आरोप है कि पकड़े गए युवक युवती भाजपा के एजेंट हैं जो घर-घर जाकर मतदाता सूची के सत्यापन की आड़ में भारतीय जनता पार्टी का प्रचार प्रसार कर रहे हैं.
मतदाता सूची का सत्यापन करने घर पहुंचे दीपक कुमार राजपूत, रेशमी नवरंग और छाया साहू के पक्ष में भाजपा के जनप्रतिनिधियों द्वारा बातचीत किए जाने पर, कांग्रेसी भड़क गए. जिसको लेकर सिविल लाइन थाने में जमकर हंगामा हुआ.
सिविल लाइन थाना प्रभारी परिवेश तिवारी ने कांग्रेस नेता तैयब हुसैन की शिकायत पर दीपक कुमार राजपूत,रेशमी नवरंग और छाया साहू के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही. वही सर्वे कराने वाली अनामिका दुबे को भी थाने तलब किया गया.
नियम विरुद्ध कराए जा रहे सर्वे को लेकर सिविल लाइन थाने में जमकर विवाद हुआ. भाजपा और कांग्रेस के पदाधिकारीयो के बीच जमकर तू-तू मैं-मैं हुई. पुलिस की समझाइश के बाद दोनों पक्षों शांत हुए. इधर कांग्रेसियों ने इसे भाजपा की साजिश बताते हुए घर-घर जाकर कांग्रेस के खिलाफ माहौल बनाने का आरोप लगाया.