मस्जिद के सामने डीजे बजाने की जिद पर अड़े कांवड़िए, पुलिस ने लाठीचार्ज कर भगाया, DJ किया जब्त
(शशि कोन्हेर) : यूपी के बरेली में डीएम-एसएसपी के सामने डीजे बजाकर डांस करना कांवड़ियों को महंगा पड़ा। कांवड़िए मस्जिद के सामने डीजे बजाने की जिद पर अड़े थे। कांवड़िए डीजे बजाकर डांस कर रहे थे। पुलिस अधिकारियों की बात मानने को राजी नहीं थे। डीएम और एसएसपी को भी फिर गुस्सा आ गया।
उन्होंने लाठियां फटकार कर कांवड़ियों को खदेड़ दिया। दो अश्रु गैस के गोले चलाए गए। पुलिस ने गली में खड़े तमाम कांवड़ियों और अन्य लोगों को भी नहीं छोड़ा। उन पर भी डंडे बरसाए। गीता और उनके परिवार में सतीश को लाठीचार्ज में चोट भी आई है। एक आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लिया है।
रविवार की सुबह 10:00 बजे से कांवड़ जुलूस निकालने को लेकर जोगीनवादा शाह नूरी मार्ग पर पंचायत चल रही थी। कई टुकड़ों में यह पंचायत चली। फिर भी हर वार्ता विफल रही।
कभी मुस्लिम समाज के लोग पुलिस प्रशासन की बात को मानने के लिए राजी नहीं थे। कभी कांवड़ियां तैयार नहीं थे। हर वार्ता विफल साबित हुई। इसके बाद डीएम के आदेश पर एसएसपी ने कांवड़ियों को ही खदेड़ दिया। डीजे पुलिस ने जब्त कर लिया।
कांवड़ रूट पर धरने पर बैठी दूसरे समुदाय की महिलाएं
पिछले सप्ताह रविवार को गुसाईं गौटिया से रवाना हुए कांवड़ जत्थे को जोगीनवादा से निकालने के दौरान बवाल हो गया था। इस दौरान दोनों समुदाय के लोगों के बीच जमकर पथराव हुआ था। करीब चार घंटे तक वहां तनाव का माहौल रहा था। तब से ही वहां फोर्स तैनात है।
मगर रविवार को जब वहां से दोबारा कांवड़ जत्था निकलने की बारी आई तो दूसरे समुदाय की महिलाएं अपने धर्मस्थल के बाहर सड़क पर आकर बैठ गई। वे जत्थे को अपने धर्मस्थल के सामने से न निकलने देने की जिद पर अड़ी हैं।
पुलिस प्रशासन के अफसर उन्हें समझाने की कोशिश कर रहे हैं। एसपी सिटी राहुल भाटी, सीओ आशीष प्रताप सिंह समेत तमाम अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। आरएएफ और पीएसी भी तैनात की गई है।