छत्तीसगढ़

न आंधी न तूफान, फिर भी गोंडपारा फीडर क्षेत्र में 2 घंटे से बिजली आपूर्ति ठप

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। बिलासपुर शहर के सर्वाधिक नकारा अधिकारियों और कर्मचारियों ने विद्युत मंडल के गोंडपारा फीडर की बिजली सप्लाई व्यवस्था को अस्त-व्यस्त कर के रख दिया है। ऐसा कोई दिन नहीं जाता जब इस इलाके में सुबह से रात तक कम से कम 4 से 5 बार लाइट गोल ना होती हो।

आज मंगलवार को भी शाम को 6 बजे से लाइट बोल कर दी गई है। लाइट गोल होने के बाद पहले जो कोई जानकारी नहीं दी गई पर 1 घंटे बाद बताया गया कि मेंटेनेंस के लिए बिजली बंद की गई है। जबकि पहले बताया गया कि फीडर से बंद किया गया है।

बाद में पूछने पर अभी फाल्ट खोज रहे हैं। जब फाल्ट मिल जाएगा तब लाइट आएगी ऐसा बताया जा रहा है। इस क्षेत्र के विद्युत अधिकारियों के गैर जिम्मेदार रवैये से तिलक नगर गोंडपारा सदर बाजार और समेत अनेक इलाकों में बिजली आपूर्ति हमेशा अस्त व्यस्त रहती है।

ऐसा लगने लगा है कि यहां पर तैनात जमीनी हमले को यहां से हटा कर दूसरी जगह करने पर ही यहां के हालात सुधर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button