बिलासपुर

निजात अभियान के तहत हिर्री पुलिस ने पकड़ी 1 लाख 38 हजार रुपए की शराब..दो आरोपी भी धरे गए

(धीरेंद्र मेहता): बिलासपुर – निजात अभियान के तहत शराब मामले में हिर्री पुलिस को बड़ी सफलता मिली है पुलिस आरोपियों के कब्जे से 36 पेटी देसी प्लेन शराब बरामद की है जिनकी अनुमानित कीमत लगभग ₹138240 रुपए आंकी गई है दोनों ही आरोपियों के खिलाफ पुलिस आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की है।

जिले में निजात अभियान के तहत नशीले पदार्थों पर कार्यवाही तो की जा रही है मगर तस्कर चोरी छुपे नशीले पदार्थों की तस्करी करने में पीछे भी नहीं है शराब का एक ऐसा ही मामला बेलमुंडी गांव से सामने आया है जहां तस्करों ने भारी मात्रा में शराब घर पर ही छुपा कर रखा हुआ था।

हिर्री थाना प्रभारी हरिश्चंद्र टांडेकर को सूचना मिलते ही टीम बनाकर बेलमुंडी गांव पहुंची और दो युवकों को पकड़ा वही एक युवक पुलिस को देखकर फरार हो गया घर में तलाशी ली गई थी भारी मात्रा में शराब बरामद हुई पकड़े गए आरोपी विक्रम कौशिक और आदित्य कौशिक के कब्जे से लगभग 36 पेटी देसी प्लेन शराब बरामद की है जिसकी अनुमानित कीमत ₹138240 रुपए बताई जा रही है।

पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि कोचियो के जरिए अधिक मूल्य पर शराब बेच देते थे। शराब को पकड़ने सहायक उपनिरीक्षक हेमंत सिंह, विवेचक नरेश बड़ा, आरक्षण छोटेलाल पटेल, जोहन टोप्पो, उपेंद्र सिंह, श्याम साहू और अनिल जगत की अहम भूमिका रही। बहरहाल पुलिस आरोपी विक्रम कौशिक और आदित्य कौशिक के खिलाफ धारा 34 (2)59 (क) के तहत कार्यवाही की है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button