उसके जैसा फिर कोई मिला नहीं….. लव लाइफ पर छलका रतन टाटा का दर्द उन्होंने बताया कि
(शशि कोन्हेर) : टाटा सन्स के मुखिया रहे रतन टाटा अपने कामों को लेकर लगातार चर्चा में बने रहते हैं। जिस तरह से उन्होंने टाटा ग्रुप को नई उंचाईयों तक पहुंचाया उसकी हर कोई तारीफ करता है। उनके विनम्र स्वभाव का बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक हर कोई मुरीद है। इस समय रतन टाटा अपने एक इंटरव्यू की वजह से चर्चा के केंद्र में हैं।
‘Humans of Bombay’ को दिए एक इंटरव्यू में रतन टाटा ने अपनी अधूरी प्रेम कहानी का जिक्र किया है। उन्होंने बताया ‘उसके जैसा फिर कोई मिला ही नहीं जिसे पत्नी कह सकूं’। इससे पहले रतन टाटा अपनी 4 प्रेम कहानियों का जिक्र कर चुके हैं। लेकिन पहली बार उन्होंने अपनी शादी को लेकर कुछ बोला है।
युद्ध की भेंट चढ़ी प्रेम कहानी……..!
रतन टाटा ने इंटरव्यू में बताया, “मेरी शादी लॉस एंजेलिस में लगभग हो ही गई थी……लेकिन ऐसा नहीं हो पाया, क्योंकि मैं अपनी दादी के साथ जल्द ही भारत वापस आ गया। जिस महिला के साथ मैं शादी करने वाला उन्हें भी जल्द भारत आना था। लेकिन इसी बीच भारत और चीन के बीच 1962 का युद्ध शुरू हो गया। उनके पैरेंट्स ने उन्हें भारत आने की इजाजत नहीं दी।”
….शादी ना होने का है मलाल?
इंटरव्यू में रतन टाटा बताते हैं कि उसके बाद कुछ अन्य रिलेशनशिप बने लेकिन मैं किसी को उस तरह नहीं जिन्हें मैं अपनी ‘वाइफ’ कह सकूं। इसके बाद मेरा जीवन काफी उतार और चढ़ाव से बीतने लगा। मैं लगातार काम और ट्रैवेल करने लगा जिसकी वजह से मेरे पास अपने लिए समय ही नहीं बचा। आज जब मैं पीछे पलट कर देखता हूं तो मुझे एक सेकेंड के लिए अफसोस नहीं है।
2020 में अपनी कहानी का जिक्र कर चुके हैं रतन टाटा
इससे पहले साल 2020 में भी एक इंटरव्यू के दौरान रतन टाटा अपनी निजी जिंदगी के विषय में बात कर चुके हैं। उन्होंने बताया था कि उनके माता-पिता का तलाक हो गया था। उनका ध्यान दादी ने रखा। इसी इंटरव्यू में रतन टाटा ने लॉस एंजेलिस के पढ़ाई के दिनों का जिक्र करते हुए कहते हैं, “वो एक खूबसूरत पल था….. मौसम सुहाना था। मेरे पास मेरी अपनी कार थी और मैं अपने काम से बहुत प्यार करता था।”