विदेश

तोशाखाना मामले में अदालत के फैसले के बाद इमरान ख़ान गिरफ्तार



(शशि कोन्हेर) : तोशाखाना मामले में कोर्ट के फैसले के बाद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान को लाहौर स्थित उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया गया है.

इस्लामाबाद के जिला और सत्र न्यायालय ने पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान ख़ान को दोषी पाते हुए तीन साल जेल की सज़ा और एक लाख रुपये जुर्माना लगाया है.

इमरान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ ने फैसले को पक्षपातपूर्ण बताते हुए कहा कि इसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देंगे.

पार्टी के प्रवक्ता ने बयान जारी कर कहा, “इतिहास के इस सबसे खराब मुकदमे में एक पक्षपाती जज ने न्याय की हत्या करने की कोशिश की है और मामले में तथ्यों को एक खास एजेंडे के तहत सामने लाया गया है.”

पाकिस्तान चुनाव आयोग के वकील अमजद परवेज़ का कहना है कि इस अदालत से सज़ा मिलने पर इमरान खान पांच साल तक चुनाव में हिस्सा लेने के अयोग्य हो जाएंगे

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button