देश

ज्ञानवापी के तहखानों का शुरू हुआ ASI सर्वे…..मंदिर के प्रतीक चिह्न मिलने का दावा

(शशि कोन्हेर) : एएसआई टीम लगातार दूसरे दिन ज्ञानवापी परिसर का सर्वे कर रही है। शनिवार को मुस्लिम पक्ष के सहयोग और ताला खोलने के बाद टीम मस्जिद और तहखाने में भी दाखिल हुई है। इस बीच हिन्‍दू पक्ष ने दावा किया है कि तहखाने में मंदिर से सम्‍बन्धित कई प्रतीक चिह्न मिले हैं।

हिन्‍दू पक्ष के वकील अनुपम द्विवेदी ने दावा किया कि अभी तक की जांच में विभिन्न बिंदुओं पर टेंपल आर्किटेक्ट सामने आए हैं। नमाज के कारण दोपहर 12:30 बजे सर्वे को रोक दिया गया। लंच के बाद 2:30 बजे से दोबारा सर्वे शुरू होगा। इसमें दूसरे तहखानों की जांच के साथ ही सभागार के अंदर बारीकियों से सर्वे होगा। अधिवक्‍ता अनुपम द्विवेदी ने कहा कि एएसआई ने ज्ञानवापी के तहखानों की जांच शुरू की है। वहां हिन्दू मंदिर के निशान मिले हैं।

उन्‍होंने बताया कि एएसआई का सर्वे ज्ञानवापी के दक्षिणी तहखाने में भी हुआ। तहखाने के अंदर जीएनएसएस मशीन के जरिए थ्री डी इमेज तैयार की गई। इसके पहले सर्वे टीम ज्ञानवापी के मुख्य हॉल में पहुंचकर जायजा लिया। वहां खंभों और दीवारों पर कमल फूल, पत्ती व मूर्तियों के चिह्न मिले। पूरे हॉल की मैपिंग कराई गई।

ज्ञानवापी में आज सर्वे के लिए 53 लोगों की टीम पहुंची है। कल 10-10 लोगों की चार टीम थी। इसके अलावा हिन्दू और मुस्लिम पक्ष के करीब 20 लोग शामिल हैं। एएसआई टीम आज अपने साथ मैनुअल हाईड्रॉलिक सीढ़ी, मैट, स्कैनर, प्रिंटिंग मशीन समेत कई तरह के अन्य उपकरण और खाने पीने का सामान भी लेकर आई है। कल जुमे की नमाज के कारण दोपहर में सर्वे रुक गया था। नमाज के चलते साढ़े 12 बजे आज भी सर्वे रोक दिया गया। लंच के बाद ढाई बजे से सर्वे फिर शुरू होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button