गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाहीछत्तीसगढ़

बालक आश्रम में रहकर पढ़ने वाले 20 आदिवासी छात्र आई फ्लू की चपेट में

(उज्ज्वल तिवारी) : पेंड्रा । जिले के दूरस्थ आदिवासी बाहुल्य गांव बस्तीबगरा के कोटमीखुर्द बालक आश्रम में रहकर पढ़ाई करने वाले 20 बच्चे आई फ्लू की चपेट में आ गए है फिलहाल छात्रावास अधीक्षक की सूचना पर मेडिकल टीम छात्रावास पहुचकर बच्चो का इलाज शुरू कर दिया है और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए है।

वहीं हम आपको बता दे कि यहां छात्रावास 50 सीटर है जिसमे से 20 बच्चे आई फ्लू से संक्रमित हो गए है। दरअसल पूरा मामला जिले के दूरस्थ आदिवासी बाहुल्य गांव बस्तीबगरा के कोटमीखुर्द का है जहाँ पर संचालित आदिवासी बालक आश्रम में रहकर पढ़ाई करने वाले 50 बच्चो में से 20 बच्चे आई फ्लू से संक्रमित हो गए है।

बच्चो को एक के बाद एक आंखो में तकलीफ की शिकायत आश्रम के अधीक्षक प्रेम सिंह कुशराम से की जिसके बाद आश्रम के अधीक्षक ने मामले की जानकारी आदिवासी विभाग के उच्चाधिकारियो के साथ स्वास्थ्य विभाग को दी आश्रम अधीक्षक की सूचना पर स्वास्थ्य अमला मौके पर पहुचकर बच्चो की जांच शुरू कर दी है जहां पर लगभग सभी बच्चो की जांच की गई ।

जिसमें से 20 बच्चो को आई फ्लू के लक्षण दिखाई दिए है फिलहाल बच्चो को चिकित्सकीय जांच के बाद आई ड्राप के साथ दवाइयां उपलब्ध करा दिया गया है साथ आश्रम अधीक्षक को भी बच्चो को विशेष ध्यान देने को कहा गया है।साथ ही अगर बच्चो को अधिक समस्या होती है तो तत्काल डॉक्टरों से संपर्क कर मामले की जानकारी देने को कहा गया है। साथ ही पूरे मामले में संबंधित विभाग के साथ जिला प्रशासन ने भी नजर बनाकर रहे हुए है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button