सोनिया जी..यहां बैठी हैं….मुझे लगता है कि उन्हें दो काम करने होंगे.. बेटे को सेट करना है और दामाद को भेंट करना है
(शशि कोन्हेर) : केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ दूसरे अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में बहस हो रही है। कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने इस प्रस्ताव को सदन में पेश किया है। प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान बीजेपी की तरफ से गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने सबसे पहले अपनी बात रखी। उन्होंने अविश्वास प्रस्ताव का विरोध किया और कहा कि यह प्रस्ताव इसलिए लाया गया है क्योंकि कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी जी को अपने बेटे राहुल गांधी को सेट करना है और दामाद रॉबर्ट वाड्रा को भेंट करना है।
निशिकांत दुबे ने कहा,”यह अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। यह क्यों लाया गया है? सोनिया जी (गांधी) यहां बैठी हैं… मुझे लगता है कि उन्हें दो काम करने होंगे- बेटे को सेट करना है और दामाद को भेंट करना है…यही इस प्रस्ताव का आधार है।”
जब दुबे ने लोकसभा में ये बात कही तो सत्ता पक्ष के सांसद हंसने लगे। उधर सोनिया गांधी भी ये सुनकर हंस पड़ीं। तभी विपक्ष के कुछ सांसदों ने इस पर ऐतराज जताना शुरू कर दिया। इसकी काट में बिहार से बीजेपी के सांसद संजय जायसवाल ने कहा कि जिनका नाम लिया जा रहा है, वह नहीं बोल रही हैं तो दूसरे सदस्य क्यों बोल रहे हैं।
दुबे ने कहा, “मैं अपनी बात पर कायम हूं।” उन्होंने नेशनल हेराल्ड के एक इनकम टैक्स के केस का हवाला देते हुए कहा कि अगर इसमें एक भी बात गलत निकली तो मेरी सदस्यता रद्द कर दी जाय। उन्होंने एक दामाद जी का जिक्र करते हुए कहा कि संजय भंडारी ने विदेशी कोर्ट में बयान दिया है कि मकान एक दामाद जी का है।