EXCLUSIVE : लोकस्वर टीवी की खबर का असर, तहसीलदार के फर्जी सील सिग्नेचर का मामला, सिविल लाइन थाने में की गई शिकायत, दलाल और एक वकील का नाम आया सामने….
(आशीष मौर्य के साथ जय साहू) : बिलासपुर – तहसीलदार के फर्जी सील लगाकर,सिग्नेचर करके मैनुअल जाति निवास आमदनी प्रमाण पत्र बनाने के मामले के खुलासे के बाद, तहसीलदार अतुल वैष्णव ने सिविल लाइन थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
लोकस्वर टीवी न्यूज़ चैनल ने जब मामले का खुलासा किया, इसकी जानकारी कलेक्टर लगते ही उन्होंने तहसीलदार को तत्काल मामले में एफ आई आर दर्ज कराने के निर्देश दिए. तहसीलदार अतुल वैष्णव ने तत्काल वकीलों के बीच पंचनामा बनाया और दलाल मुकेश खरे से फर्जी जाति निवास आमदनी प्रमाण पत्र जप्त किया. दलाल मुकेश खरे ने अपने बयान में बताया कि वह वकील रामकुमार सूर्या के माध्यम से यह फर्जी जाति निवास आमदनी बनाता था.
ये है पूरा मामला :-
महिला एवं बाल विकास विभाग में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका की भर्ती के लिए आवेदन मंगाए गए हैं. लेकिन जो आवेदन के साथ निवास जाति और आमदनी प्रमाण पत्र मैनुअल जारी हुए हैं वह फर्जी है. मंगलवार को आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि थी, लोकस्वर टीवी न्यूज़ चैनल ने जब पड़ताल किया तो, पता चला कि तहसीलदार अतुल वैष्णव का फर्जी सील व सिग्नेचर कर मैनुअल जाति निवास और आमदनी जारी किए जा रहे हैं.
यह काम कोई और नहीं तहसील कार्यालय में सक्रिय दलाल कर रहे हैं. लोकस्वर टीवी न्यूज़ चैनल के हाथ जब वह मैनुअल प्रमाणपत्र लगे, यह प्रमाण पत्र साधना अहिरवार और गायत्री खरे के नाम पर जारी हुए हैं,इसकी सत्यता की जांच तहसीलदार के व्हाट्सएप पर प्रमाण पत्रों को भेजकर किया गया. तहसीलदार अतुल वैष्णव ने उन प्रमाणपत्रों को फर्जी बताते हुए सिविल लाइन थाने में दर्ज कराई है.