छत्तीसगढ़

दो अलग अलग सड़क हादसे में एक की मौत दूसरे का  इलाज जारी

(मुंन्ना पाण्डेय) : लखनपुर+(सरगुजा) :राष्ट्रीय राजमार्ग में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने एक युवक की जान ले ली। दरअसल मामला थाना क्षेत्र के ग्राम रजपुरीकला का है पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक अखिल कुमार प्रजापति उर्फ राजा पिता लल्लू राम प्रजापति उम्र 19 वर्ष साकिन ग्राम रामनगर थाना विश्रामपुर जिला सूरजपुर हाल मुकाम रजपुरीकला 8 अगस्त  दिन मंगलवार को खाना खाकर अम्बिकापुर बिलासपुर नेशनल हाईवे सड़क किनारे घूमने निकला था।

किसी अज्ञात वाहन ने जबरदस्त ठोकर मार दिया । जिससे  युवक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई।  गश्त में निकले पुलिस टीम को युवक मृत हालात में मिला पुलिस द्वारा हादसे के बारे में पूछताछ करने कोशिश की गई लेकिन रात में कोई भी व्यक्ति नहीं मिला जिससे मृतक युवक का पता ठिकाना एवं घटना की जानकारी मिल सके।

लिहाजा पुलिस गश्त टीम ने युवक के शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर में लाकर रख दिया। अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह सड़क हादसा 8 अगस्त के रात 11- बजे से लेकर 9 अगस्त के  सुबह 06 के दरमियान हुईं होगी। बहरहाल पुलिस अज्ञात वाहन के विरुद्ध धारा 304 ए कायम कर  पता तलाश करने जुटी है। तथा युवक के शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया है।


वही दूसरे मामले में सितेश कुमार कुलदीप सिंह अपने हीरों फैशन मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 15 डी एन0625 से ग्राम तूरना स्कूल दाखिला कराने जा रहे थे। सामने से आ रही कार क्रमांक सीजी 15 डी डब्ल्यू 0192 के चालक ने लापरवाही पूर्वक तेज रफ्तार वाहन चलाते हुए मोटरसाइकिल को जबरदस्त ठोकर मार दिया जिससे दोनों युवक छिटक कर दूर जा गीरे।

ठोकर इतना जबरदस्त था कि मोटरसाइकिल सवार सितेश कुमार को गंभीर रूप से चोट लगी प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लखनपुर लाया गया जहां डाक्टरों ने युवक को जिला अस्पताल रिफर कर दिया। घायल के नाजूक हालात को देखते हुए जिला अस्पताल के डाक्टरों ने रायपुर रिफर कर दिया है।

दरअसल यह घटना 10 जुलाई का है ,जिसकी रिपोर्ट घायल युवक के रिस्तेदार रामदेव सिंह पिता रामचरण सिंह उम्र 62 वर्ष साकिन ग्राम पतराटोली थाना दरिमा ने  9 अगस्त को थाना लखनपुर उपस्थित आकर घटना का रिपोर्ट दर्ज कराया है। मामला थाना लखनपुर क्षेत्र का होने से पुलिस ने धारा 279,337 कायम कर विवेचना में लिया है।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button