छत्तीसगढ़

21 अगस्त को “सातवें सावन सोमवार” पर
सर्वहिंदू समाज की विशाल कांवड़ यात्रा

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर में सावन मास के सातवें सोमवार अर्थात 21 अगस्त को विशाल कावड़ यात्रा निकालने की तैयारी है। सर्व हिंदू समाज इसकी तैयारियों में जुटा हुआ है, जिसे लेकर मंगलवार को बिलासपुर में अहम बैठक हुई, जहां यह निर्णय लिया गया कि सातवें सावन सोमवार को प्रातः 8:00 बजे बिलासपुर के अरपा नदी के तट पर बने तोरवा छठ घाट से विशाल कांवर यात्रा आरंभ होगी

जहां देश के पवित्र नदियों की भांति अरपा मैया से कांवड़ में जल लेकर कांवड़िए पदयात्रा करते हुए जोरापारा शिव मंदिर पहुंचेंगे, जहां भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया जाएगा। अनुमान है कि इस कावड़ यात्रा में करीब 5000 कांवड़िए शामिल होंगे।

सर्व हिंदू समाज द्वारा यह आयोजन किया जा रहा है।
सावन मास में देश के सभी प्रसिद्ध शिव मंदिरों और 12 ज्योतिर्लिंग में कांवड़ यात्रा कर जलाभिषेक की परंपरा है। विशेषकर भक्त कांवर लेकर देवघर पहुंचते हैं लेकिन जिन भक्तों को यह सौभाग्य नहीं मिल पाया उनके लिए बिलासपुर में ही विशाल कावड़ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है।


जिसमें अधिक से अधिक संख्या में सनातनियों को परिवार सहित सम्मिलित होने का निमंत्रण दिया गया है। सभी से आग्रह किया गया है कि वे यथासंभव भगवा वस्त्रों में स्वनिर्मित कांवर लेकर सोमवार 21 अगस्त सुबह 8:00 बिलासपुर छठ घाट पर पहुंचेंगे,

जहां विधि विधान के साथ अरपा नदी से जल संग्रहित कर सभी कावड़िए भजन कीर्तन करते हुए जोरापारा सरकंडा पहुंचेंगे, जहां भोले भंडारी का जलाभिषेक किया जाएगा। रास्ते भर कांवरियों के स्वागत की तैयारी भी है। अलग-अलग संगठनों द्वारा फूल वर्षा कर कांवड़ियों का स्वागत किया जाएगा
इस विषय पर बिलासपुर में सर्व हिन्दू समाज की बैठक बिलासपुर की गई जिसमे सभी हिन्दू समाज के लोग उपस्थित रहे

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button