स्कॉर्पियो मे आए चोर,ले गाये 3.50 लाख का घी, घटना CCTV मे कैद
(आशीष मौर्य के साथ प्रदीप भोई) : बिलासपुर – लगरा पेट्रोल पंप में खड़ी पिकअप वाहन से स्कॉर्पियो में आए चोर 24 कार्टून घी चोरी कर अपने साथ ले गए. पीड़ित संतोष साहू ने बताया कि उसकी पिकअप वाहन रायपुर से 141 कार्टून घी कीमत करीब 12 लाख रुपये लेकर बिलासपुर आया था.
रात ज्यादा हो जाने के कारण उसका ड्राइवर लुकेश सूर्यवंशी पिकअप को लगरा पेट्रोल पंप पर खड़ा कर वहीं सो गया. रात करीब 2:19 मिनट मे एक सफेद रंग की स्कार्पियो वहां पहुंची, और पिकअप में रखे 24 कार्टून घी कीमत 3 लाख पचास हज़ार को चोरी कर अपने साथ ले गए. घटना की तस्वीर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. पीड़ित ने मामले की शिकायत सरकंडा थाने में की है.
स्कॉर्पियो चालाक आए दिन दे रहे घटना को अंजाम :- बताया जा रहा है कि लोकल गैंग स्कॉर्पियो में चिल्हाटी जयरामनगर और मोपका क्षेत्र में घूम-घूम कर लूटपाट और चोरी की घटना को अंजाम देता है. यह लोकल गैंग इन क्षेत्रों में सड़क किनारे खड़ी हाइवा ट्रक व गाड़ियों से पेट्रोल डीजल चोरी का काम करता है. बताया जा रहा है कि उनके स्कॉर्पियो में एक ऐसी मशीन लगी है जो पलक झपकते वाहनों से पेट्रोल ट्रांसफर कर देती है. वही इस गैंग के द्वारा ड्राइवरों से पैसे की भी लूटपाट की जाती है. डरे सहमे ड्राइवर इसकी शिकायत नहीं करते जिसका फायदा यह उठा रहे है.
करीब साल भर से सरकंडा क्षेत्र में सक्रिय हैं यह गैंग :- चिल्हाटी मोपका और जयरामनगर क्षेत्र में फर्राटे भरती यह स्कॉर्पियो वाहन काफी चर्चा में है. बताया जा रहा है कि गैंग लोकल है लेकिन गाड़ी नंबर बाहर का है. इसमें बैठे युवक हथियारों से लैस होते हैं, जो ड्राइवर को डरा धमका कर उनसे पैसे लूट लेते हैं और खड़ी वाहनों से डीजल पेट्रोल की चोरी करते हैं.