(शशि कोन्हेर के साथ जयेंद्र गोले) : बिलासपुर : बिलासपुर सरकंडा क्षेत्र के बहतराई-बिजौर के बीच मुरुम खदान में डूबकर टिकरापारा और लिंगियाडीह में रहने वाले दो बच्चों की मुरुम खदान में भरे पानी में डूबकर दो बच्चों की मौत हो गई है। दोनों बच्चों के शव निकालकर परिजन उन्हें सिम्स ले गए हैं। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। इस पर पुलिस ने शव कब्जे में लेकर चीरघर में रखवा दिया है।
सरकंडा थाना क्षेत्र के ब्रिलिएंट पब्लिक स्कूल के पास मुरूम खदान में जिन दो बच्चों की ईशान और अभिषेक की मौत हुई। उन दोनों का जन्म एक ही तिथि पर अर्थात 8 अक्टूबर 2011 को हुआ था। और दोनों की मृत्यु भी 13 अगस्त 2023 को एक ही दिन हुई।
सरकंडा थाना प्रभारी जेपी गुप्ता ने बताया कि बहतराई-बिजौर के बीच मुरुम खदान में दो बच्चों के डूबने की सूचना मिली है। उन्हाेंने बताया कि रविवार की शाम टिकरापारा में रहने वाले रवि अहिरवार का 12 वर्षीय बेटा अभिषेक अहिरवार रिश्तेदार के घर लिंगियाडीह आया था। यहां से वह दिलीप अहिरवार के बेटे ईशान (12) के साथ घुमने के लिए निकला।
इसके बाद स्वजन को पता चला कि दोनों बालक बहतराई और बिजौर के बीच मुरुम खदान में डूब गए हैं। इस पर स्वजन आनन-फानन में वहां पहुंचे। उन्होंने गहरे पानी से दोनों बच्चों को बाहर निकाला। दोनों बच्चों को स्वजन सिम्स लेकर गए। अस्पताल में जांच के बाद दोनों को मृत घाेषित कर शव चीरघर भेज दिया।
घटना की सूचना पर सरकंडा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। सोमवार की सुबह शव का पीएम कराया जाएगा। साथ ही स्वजन से पूछताछ कर घटना की जानकारी ली जाएगी।
बच्चों के डूबने के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है मामले में जांच जारी है।