बिलासपुर

14 अगस्त को भी लाइन गोल करने से बाज नहीं आए विद्युत मंडल के अफसर, स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित कार्यक्रमों में हो सकता है व्यवधान..?

(शशि कोन्हेर) : बिलासपुर। विद्युत मंडल बिलासपुर के अफसर को शायद हर दिन चार-पांच बार लाइट गोल करने की आदत बन गई है। कभी मेंटेनेंस करने के नाम से तो कभी मेंटेनेंस नहीं हो पाया है इसलिए शहर के विभिन्न इलाकों की लाइट घंटों गोल रहती है।

आज 14 अगस्त को भी विद्युत मंडल के शहरी अफसर ने गोंड पारा फीडर क्षेत्र में बिजली गोल करने का अपना कर्तव्य निभाने की शायद कसम खा ली है। आज सुबह 5 बजे से चार बार बिजली गोल हो चुकी है। और अभी 1 घंटे से पांचवी बार गोल चल रही है।

कई बार कोशिश करने के बाद जब फ्यूज कॉल ऑफिस से बात की गई तो उनका जवाब था कि सुबह से लाईन सुधार ही रहे हैं। कोई सुधार होगा और बिजली सप्लाई शुरू हो पायेगी या नहीं।

यह तो पता नहीं पर आज सुबह से जिस तरह लगातार कई बार लाइट गोल हो चुकी है उससे यह आशंका होने लगी है कि आज शाम स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर शहर में लाइट गोल कर विद्युत मंडल अनेक देशभक्ति पूर्ण आयोजनों में व्यवधान जरूर डालेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button